क्वालिटी ऑडिट में सरकारी वेबसाइटें फेल

Monday, May 30, 2016 - 08:03 PM (IST)

नई दिल्ली : गुणवत्ता प्रमाणन पाने में केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों की 920 से ज्यादा वेबसाइटें नाकाम रही जिसके कारण उनके लिए कड़े अनुपालन के तहत केंद्र ने 115 बिंदुओं का मानक जारी किया है। सभी केंद्र सरकार सचिवालयों को सुनिश्चित करने को कहा गया है वेबसाइटों पर शासन संबंधी अद्यतन सूचनाएं होनी चाहिए और ‘पेज अंडर कंस्ट्रक्शन’ लिंक नहीं होना चाहिए।

प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) के सचिव सी विश्वनाथ ने कहा, ‘‘सरकार देश में शासन को नागरिक अनुकूल बनाने के लिए ‘न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन’ एजेंडा और ‘डिजीटल इंडिया’ के क्रियान्वयन के लिए कड़ी मेहनत करती है।’’ उन्होंने कहा ‘‘हाल में मानक परीक्षण एवं गुणवत्ता प्रमाणन (एसटीक्यूसी) निदेशालय ने 957 सरकारी वेबसाइटों का ऑडिट किया और केवल 31 को ही भारत सरकार वेबसाइट दिशानिर्देश (जीआईजीडब्लू) का पालन करते हुए पाया गया।’’ इसका मतलब यह है कि 926 वेबसाइटें एसटीक्यूसी कार्यालय के गुणवत्ता मानकों को पूरा करने में नाकाम रही। 
Advertising