QS रैंकिंग: दुनिया की टाॅप-200 यूनिवर्सिटी में भारत के ये विश्वविद्यालय रहे श्रेष्ठ

Thursday, Jun 11, 2020 - 02:27 PM (IST)

नई दिल्ली: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी-बाॅम्बे दुनिया की टाॅप 200 यूनिवर्सिटी की सूची मे भारत की सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी के तौर पर जगह मिली है। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग की टाॅप 200 यूनिवर्सिटी में आईआईटी-बाॅम्बे 172वें, आईआईटी-दिल्ली 185वें, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरू काे 193वें स्थान पर रखा गया है।

दुनियाभर की कुल 1000 टॉप यूनिवर्सिटी में 21 भारत की हैं। शीर्ष 1000 में भारत के 21 उच्च शिक्षण संस्थानों को इस साल महत्वपूर्ण स्थान मिला है लेकिन इस साल क्वैक्लेरेली साइमंड्स वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के नवीनतम संस्करण में कई भारतीय शिक्षण संस्थान कई पायदान नीचे फिसल गए हैं, जिसमें कम से कम 10 ऐसे नाम हैं जिन्हें सरकार द्वारा इंस्टीट्यूशन ऑफ एमिनेंस के तहत चिह्नित किया गया था। 

आईआईटी-गुवाहाटी ने एक साल में 21 स्थान का सुधार करते हुए टाॅप-500 में 470वें स्थान पर है। पिछले साल यह 491वें स्थान पर था। इस सूची में मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी ने नंबर वन का ताज कायम रखा है।

कुल मिलाकर, 21 भारतीय विश्वविद्यालयों और संस्थानों ने इस साल दुनिया के शीर्ष 1,000 में स्थान पाया है जबकि पिछले साल ये संख्या 25 थी. रैंकिंग में आईआईटी-बॉम्बे देश के शीर्ष विश्वविद्यालय के रूप में अपनी स्थिति बनाए रखे हुए है, इसके बाद आईआईएससी-बैंगलोर, आईआईटी-दिल्ली, आईआईटी-मद्रास, आईआईटी-खड़गपुर, आईआईटी-कानपुर, आईआईटी-रुड़की, आईआईटी-गुवाहाटी, दिल्ली विश्वविद्यालय और आईआईटी-हैदराबाद भी इसमें शामिल हैं। 

टॉप-500 में भारत की ये यूनिवर्सिटीज शामिल

  • आईआईटी मद्रास        275
  • आईआईटी खड़गपुर     314
  • आईआईटी कानपुर      350
  • आईआईटी रुड़की        383
  • आईआईटी गुवाहाटी    470
     

Riya bawa

Advertising