पीसीआई ने अफजल गुरु घटना पर सदस्य अली जावेद को निष्कासित किया

Saturday, Feb 13, 2016 - 12:18 AM (IST)

नई दिल्ली : प्रेस क्लब ऑफ इंडिया (पीसीआई) ने शुक्रवार को अपने सदस्य अली जावेद को निष्कासित कर दिया जिन्होंने इसका कान्फ्रेंस हॉल बुक किया था जहां संसद हमले के दोषी अफजल गुरु की प्रशंसा में नारे लगाए गए थे। इस कार्यक्रम में दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर एसएआर गिलानी भी शामिल हुए थे जिनके खिलाफ 10 फरवरी की घटना के संबंध में आज देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया। 

 
पीसीआई ने अपने हॉल की बुकिंग नीति और नियमों की समीक्षा के लिए आज तीन सदस्यीय समिति भी गठित की जिससे कि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो पाएं । पीसीआई ने एक बयान में कहा, ‘‘10 फरवरी को हुई घटना का संज्ञान लेते हुए प्रेस क्लब ने इसकी कड़ी निन्दा की है और सदस्य अली जावेद से कारण बताआे नोटिस का जवाब मिलने के बाद उन्हें क्लब से निष्कासित करने का फैसला किया गया ।’’
 
प्रेस क्लब ने अपने परिसर में अफजल गुरु पर आयोजित कार्यक्रम से खुद को अलग कर लिया और स्पष्ट किया कि घटना के लिए वह किसी भी तरह जिम्मेदार नहीं है। पीसीआई ने कल दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर को कारण बताआे नोटिस जारी किया था जिन्होंने बुधवार को आयोजन के हॉल बुक किया था । 
Advertising