NEET MDS 2022: 6 हफ्तों के लिए टाली गई NEET-MDS एंट्रेंस परीक्षा, जानें एग्जाम की नई तारीख

Thursday, Feb 17, 2022 - 06:46 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: सरकार ने एनईईटी-एमडीएस 2022 प्रवेश परीक्षा की तिथि चार से छह सप्ताह तक टालने और संबंधित इंटर्नशिप पूरा करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 जुलाई करने का फैसला किया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत दंत चिकित्सा विभाग के शुक्रवार को यहां जारी एक परिपत्र में कहा गया है कि चिकित्सा संगठनों और छात्रों ने एमडीएस पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा चार से छह सप्ताह बढ़ाने और इनके लिए इंटर्नशिप की अवधि 31 मार्च 2022 से आगे बढ़ाने की मांग करते हुए कई ज्ञापन दिये थे। इसके अलावा उच्चतम न्यायालय ने भी इस पर विचार करने को कहा था।

मंत्रालय ने इन पर विचार करते हुए एनईईटी- पीजी और एनईईटी- एमडीएस में सामंजस्य बनाने के लिए एनईईटी- एमडीएस की परीक्षा चार से छह सप्ताह टालने और संबंधित इंटर्नशिप पूरा करने की अंतिम तिथि को 31 जुलाई तक बढ़ाने का फैसला किया गया है। यह परिपत्र देश में सभी चिकित्सक संगठनों, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों को भेजा गया है। 

 

 

rajesh kumar

Advertising