Zubeen Death Case: हादसे के वक्त साथ थे म्यूजिशियन गोस्वामी और अमृतप्रभा, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 11:08 AM (IST)

नेशनल डेस्क। असम के लोकप्रिय सिंगर जुबीन गर्ग की सिंगापुर में हुई रहस्यमय मौत के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार को जुबीन के साथ घटना स्थल पर मौजूद संगीतकार शखरज्योति गोस्वामी और गायिका अमृतप्रभा महंत को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने दोनों से पूछताछ की और कुछ सबूत मिलने के बाद उन्हें हिरासत में लिया गया।
अब तक 4 लोग गिरफ्तार
इन दो गिरफ्तारियों के साथ इस मामले में अब तक गिरफ्तार होने वालों की संख्या चार हो गई है। इससे पहले जुबीन के प्रबंधक सिद्धार्थ शर्मा और महोत्सव के आयोजक श्यामकानु महंत को गिरफ्तार किया जा चुका है। असम पुलिस की आपराधिक जांच विभाग (CID) के विशेष डीजीपी मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने बताया कि अदालत ने श्यामकानु महंत और सिद्धार्थ शर्मा को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। इन सभी पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने प्राथमिकी में BNS की धारा 103 (हत्या की सजा से संबंधित) भी जोड़ दी है।
यह भी पढ़ें: Bomb Threat At CM House: इस राज्य के CM आवास को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप
क्या है पूरा मामला?
सिंगर जुबीन गर्ग की मौत 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय रहस्यमय परिस्थितियों में हो गई थी। जुबीन श्यामकानु महंत और उनकी कंपनी द्वारा आयोजित चौथे पूर्वोत्तर भारत महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए सिंगापुर गए थे।
यह भी पढ़ें: अब बरसात की तरह मिलेगी भूकंप की भी चेतावनी, लाखों जिंदगियां बचाना होगा आसान, जानिए कैसे?
CID विशेष डीजीपी गुप्ता ने पुष्टि की है कि उन्होंने जुबीन के चचेरे भाई और पुलिस उपाधीक्षक संदीपन गर्ग से भी पूछताछ की है जो घटना के दौरान उनके साथ मौजूद थे। उन्होंने कहा, "हमने संगीतकार शखरज्योति और गायिका अमृतप्रभा से भी पूछताछ की है जो गर्ग की मौत के समय उनके साथ थे और अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।"
महोत्सव आयोजक पर 60 से अधिक FIR
इस मामले में गिरफ्तार किए गए पूर्वोत्तर भारत महोत्सव के मुख्य आयोजक श्यामकानु महंत के खिलाफ राज्य में पहले से ही 60 से अधिक प्राथमिकी (FIR) दर्ज हैं। श्यामकानु महंत पूर्व पुलिस महानिदेशक भास्कर ज्योति महंत के छोटे भाई हैं। जुबीन गर्ग के प्रबंधक सिद्धार्थ शर्मा समेत लगभग 10 अन्य लोगों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है। CID का कहना है कि जांच अभी जारी है और वे इस संवेदनशील मामले में फिलहाल ज्यादा जानकारी साझा नहीं कर सकते हैं।