भारत में लॉन्च हुआ 4 हजार रुपये से कम कीमत वाला टचस्क्रीन फोन, जानिए इसकी अनोखी खासियतें!

punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 04:18 PM (IST)

नेशनल डेस्कः नोकिया की पैरेंट कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने भारत में अपना नया हाइब्रिड फोन HMD Touch 4G लॉन्च कर दिया है। यह फोन 4 हजार रुपये से भी कम कीमत में उपलब्ध है और इसे भारत का पहला हाइब्रिड फोन बताया जा रहा है। इस फोन में कीपैड नहीं है और यह पूरी तरह टचस्क्रीन आधारित है। कंपनी ने इसे नोकिया के क्लासिक लुक के साथ पेश किया है।

डुअल सिम सपोर्ट

HMD Touch 4G में 3.2 इंच की क्यूवीजीए टच स्क्रीन दी गई है, जो छोटे आकार के फोन में बेहतर उपयोगिता प्रदान करती है। यह फोन RTOS टच ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें डुअल सिम सपोर्ट (नैनो + नैनो) और माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32GB तक एक्सपेंडेबल मेमोरी दी गई है। फोन में 64MB रैम और 128MB इनबिल्ट स्टोरेज है। इसके कैमरे की बात करें तो इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा फ्लैश यूनिट के साथ दिया गया है, जबकि वीडियो कॉलिंग के लिए 0.3 मेगापिक्सल (VGA) फ्रंट कैमरा मौजूद है।

फीचर्स

प्रोसेसर: यूनिसोक T127

बैटरी: 1950mAh, यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट के साथ, कंपनी दावा करती है कि यह बैटरी 30 घंटे तक चल सकती है।

कनेक्टिविटी: 4G LTE CAT4, VoLTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 5.0, GPS, Beidou

ऑडियो: 3.5 मिमी ऑडियो जैक, एफएम रेडियो (वायर्ड/वायरलेस), एमपी3 प्लेयर

डिज़ाइन: फोन सियान और डार्क ब्लू कलर विकल्पों में उपलब्ध है।

सुरक्षा: IP52 रेटिंग जो पानी और धूल से कुछ हद तक सुरक्षा प्रदान करती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sahil Kumar

Related News