JEE Main Result 2019:  पेपर 2 का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

Tuesday, May 14, 2019 - 07:47 PM (IST)

नई दिल्ली : एनटीए की ओर अप्रैल में आयोजित की गई जेईई मेन परीक्षा के पेपर 2 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। लाखों स्टूडेंट्स जेईई मेन्स रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। जिन अभ्यर्थियों ने जेईई मेन की परीक्षा दी है वह नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर अपने स्कोर्स चेक कर सकते हैं। एनटीए की ओर से पहले बताया जा रहा था परिणाम 15 मई को जारी किए जाएंगे। बता दें कि जेईई पेपर - 2 का आयोजन 8 अप्रैल से 12 अप्रैल तक किया गया था। जिसमें कुल 1.64 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। इस बार जेईई मेन में टॉप 2,24,000 रैंकर्स को जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालिफाई घोषित किया जाएगा।

अप्रैल में होने वाली जेईई मेन पेपर 1 की परीक्षा के परिणाम एनटीए ने 30 अप्रैल, 2019 को जारी किए गए थे। जिसमें 24 उम्मीदवारों ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। 

bharti

Advertising