JEE Advanced का रिजल्ट घोषित , रुड़की के प्रणब गोयल बने टॉपर

Sunday, Jun 10, 2018 - 11:29 AM (IST)

नई दिल्ली : देश भर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए ली जाने वाली जेईई एडवांस का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।  रुड़की जोन के प्रणब गोयल ने ऑल इंडिया रैंक में पहला स्थान प्राप्त किया है। दिल्ली की मीना प्रकाश ने छात्राओं में पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं, केवीआर हेमंत कुमार ने IIT खड़गपुर रीजन में टॉप किया है। उनकी 6th रैंक है। विनीता वेनेला IIT खड़गपुर रीजन मे छात्राओं में टॉपर रही हैं। उनकी रैंक 261st है। प्रणव गोयल को 360 अंकों में से 337 अंक मिले है।   एग्जाम के स्कोर और अॉल इंडिया रैंक भी आज ही जारी किए जाएगें।विद्यार्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर देख सकते है।  परिणाम घोषित होने के बाद, 15 जून से सीटों का अलॉटमेंट शुरू होगा। पहली बार जेईई एडवांस्‍ड को पूरी तरह ऑनलाइन मोड में कराया गया है। सफल उम्‍मीदवारों को अंडरग्रेजुएट कोर्स में दाखिला मिलेगा जिससे वह इंजीनियरिंग, साइंसेज और आर्किटेक्‍चर में बैचलर्स, इंटीग्रेटेड मास्‍टर्स या बैचलर-मास्‍टर ड्युअल डिग्री ले सकेंगे।

गौरतलब है कि इस बार जेईई एंडवास की परीक्षा का आयोजन 20 मई को किया गया था। देश भर से इस  एग्जाम के लिए करीब 1.60 लाख स्टूडेंट्स ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन किया था। योग्य उम्मीदवार 23 आईआईटी, 31 एनआईटी, 23 आईआईआईटी और 23 जीएफटीआई में एडमिशन के लिए अपने जेईई मेन या जेईई एडवांस्ड की  पूरी डिटेल्स का इस्तेमाल करते हुए आवेदन कर सकते हैं। 

एेसे करें चैक 

 रिजल्ट पोर्टल लिंक के लिए https://results.jeeadv.ac.in पर क्लिक करें

जेईई एडवांस्ड 2018 का रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालें

 इसके बाद रिजल्ट और स्कोर कार्ड दिखेगा

 स्कोर कार्ड को डाउनलोड करें क्योंकि यह JoSAA 2018 की काउंसलिग और एडमिशन के लिए जरूरी होगा

bharti

Advertising