ICSE, ISC Result: लड़कियों का बेहतर प्रदर्शन, 12वीं में देवांग कुमार और विभा ने 100 % अंक लेकर किया

punjabkesari.in Tuesday, May 07, 2019 - 04:28 PM (IST)

नई दिल्ली: इंडियन काउंसिल फॉर स्कूल सर्टीफिकेट एग्जाम बोर्ड की ओर इडियन काउंसिल फॉर स्कूल सर्टीफिकेट एग्जाम बोर्ड की ओर से आइसीएसई कक्षा 10वीं और आइएससी कक्षा 12वीं की परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिया गया है।12वीं क्लास में कोलकाता के देवांग कुमार अग्रवाल और बेंगलुरु की विभा स्वामीनाथन ने परीक्षा में 100 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया है। 16 उम्मीदवार संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर और 36 उम्मीदवार तीसरे स्थान पर हैं। इस साल 10वीं में पास होने वाले छात्रों की संख्‍या 98.54 प्रतिशत है। पिछले साल के मुकाबले इस 0.03 फीसदी ज्‍यादा बच्‍चे पास हुए हैं। वहीं 12वीं क्लास के नतीजों में कुल 96.52% स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है। CISCE के चीफ एग्‍जीक्‍यूटिव गैरी अराथून ने बताया कि इस बार लड़कों के मुकाबले लड़कियों का प्रदर्शन बेहतर रहा। नेत्रहीन श्रेणी में 36 छात्रों ने भाग लिया था ,इनमें  1 ने 90% से ज्‍यादा अंक हासिल किए।  दिव्‍यांग श्रेणी में इस साल कुल 1021 छात्रों ने हिस्‍सा लिया था जिसमें से 103  स्टूडेंट्स  90% से ज्‍यादा अंक मिले।

PunjabKesari

ISC परिणाम 2019: रीजन वाइस पास प्रतिशत
साउदर्न रीजन: 98.91%
वेस्टर्न रीजन : 98.13%
इस्टर्न रीजन : 96.66%
नॉर्दर्न रीजन : 95.76%
अब्रॉड : 99.69%

PunjabKesari

ICSE results 2019: रीजन वाइज

वेस्टर्न रीजन: 99.76%
साउदर्न रीजन : 99.73%
इस्टर्न रीजन : 98.06 %
नॉर्दर्न रीजन: 97.87%
अब्रॉड रीजन :  100%

स्‍कूल की संख्‍या : 1080

  • कितने छात्रों ने परीक्षा दी: 86713
  • छात्राओं की संख्‍या : 39964
  • उत्‍तीर्ण होने वाली छात्राओं की संख्‍या: 39100

पहली बार कम्पार्टमेंट एग्जाम की सुविधा
ICSE, ISC के इतिहास में पहली बार स्टूडेंट्स को कम्पार्टमेंट एग्जाम की सुविधा दी जा रही है।  वे स्टूडेंट जो ICSE, ISC एग्जाम में शामिल हुए थे, लेकिन एक या दो विषयों में पास नहीं हो पाए हैं, उनके पास कम्पार्टमेंट एग्जाम में शामिल होकर परीक्षा में पास होने का मौका है।  स्टूडेंट्स को परीक्षा में पास होने के लिए अगले साल का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। कम्पार्टमेंट एग्जाम 15 जुलाई से 17 जुलाई के बीच होंगे और इनके नतीजे अगस्त में अनाउंस होंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Recommended News

Related News