ICSE Result 2019 : जारी हुए 10वीं-12वीं के नतीजे,जूही रूपेश और मनहर बंसल बने 10वीं के टॉपर

punjabkesari.in Tuesday, May 07, 2019 - 03:43 PM (IST)

नई दिल्ली: इंडियन काउंसिल फॉर स्कूल सर्टीफिकेट एग्जाम बोर्ड की ओर डियन काउंसिल फॉर स्कूल सर्टीफिकेट एग्जाम बोर्ड की ओर से आइसीएसई कक्षा 10वीं और आइएससी कक्षा 12वीं की परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिया गया है। मुंबई की जूही रूपेश कजारिया और मुक्तसर मनहर बंसल ने10 वीं कक्षा की आईसीएसई परीक्षा 99.60 प्रतिशत के साथ टॉप किया है।  जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी है वह विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org. पर जाकर देख सकते हैं। ICSE परीक्षा 61 लिखित विषयों में आयोजित की गई थी, जिनमें से 22 भारतीय भाषाएं हैं और 10 विदेशी भाषाएं शामिल हैं। इस वर्ष परीक्षा परिणाम छात्रों को पोर्टल के अलावा एसएमएस के माध्यम से भी मिल सकता है। इसके अलावा छात्र काउंसिल द्वारा जारी मोबाइल नंबर पर मैसेज करके भी परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। गौरतलब है कि पिछले वर्ष सीआईएससीई ने आईसीएसई रिजल्ट और आईएससी रिजल्ट 2018 की घोषणा 14 मई को की थी। पिछले वर्ष आईसीएसई रिजल्ट 98.51 प्रतिशत रहा था जबकि आईएससी रिजल्ट 96.21 प्रतिशत रहा था।
PunjabKesari
ऐसे करें चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.cisce.org और www.results.cisce.org पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे

ऐसे मैसेज करके जान सकते हैं परिणाम
वेबसाइट के अलावा एसएमएस के माध्यम से भी विद्यार्थी रिजल्ट जान सकते हैं। विद्यार्थी मैसेज बॉक्स में आईएससी या आईसीएसई टाइप कर स्पेस देंकर 7 अंकों का यूनिक आईडी कोड लिखें और 09248082883 पर भेज दें। जवाब में मैसेज के रूप में स्टूडेंट को रिजल्ट मिल जाएगा। विद्यार्थी काउंसिल द्वारा जारी मोबाइल नंबर पर मैसेज करके भी परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।इसके लिये उनको अपनी कक्षा के साथ अपनी यूनिक आईडी 09248082883 पर मैसेज करना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Related News