मैं हमेशा राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल किया जाउंगा : वड्रा

Thursday, Jun 30, 2016 - 02:54 PM (IST)

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वड्रा ने अपने खिलाफ लगे भूमि सौदा फर्जीवाड़े के आरोपों को खारिज करते हुए आज कहा कि आरोप झूठे हैं और वह ‘‘हमेशा राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे।’’ वड्रा ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘लगभग एक दशक से विभिन्न सरकारें मुझ पर झूठे और आधारहीन आरोप लगा रही हैं। वे सबूत के बिना कुछ भी साबित नहीं कर सकतीं, और साबित करने के लिए कुछ भी नहीं है।’’ 
 
उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमेशा राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल किया जाऊंगा, मैं जानता हूं, लेकिन मैं अपना सिर ऊंचा रखकर चलूंगा, समय के साथ सच सामने आएगा जो मेरे बारे में पैदा की गई गलत धारणाओं को दूर करेगा ।’’  वड्रा को हाल में प्रवर्तन निदेशालय ने बीकानेर में एक भूमि घोटाले में उनकी कथित भूमिका को लेकर नोटिस भेजा था। डीएलएफ और वड्रा की स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी के बीच हुए भूमि सौदे सहित गुडग़ांव में भूमि सौदों की जांच के लिए गठित न्यायमूर्ति एसएन ढींगरा आयोग ने हरियाणा सरकार को सूचना दी है कि जांच पूरी हो चुकी है और वह अपनी रिपोर्ट सौंपने वाला है। आयोग का गठन पिछले साल भाजपा नीत मनोहर लाल खट्टर सरकार ने किया था।
Advertising