मुझे अभी खारिज मत कीजिए: रघुराम राजन

Thursday, Jun 23, 2016 - 12:05 AM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर रघुराम राजन ने आज आलोचकों के प्रहार का जवाब देते हुए कहा कि मुझे खारिज मत कीजिए क्योंकि अभी भी ढाई महीने तक अपने पद पर हूं। राजन ने बेंगलुरू में उद्योग मंडल एसोचैम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा‘’पिछले कुछ दिनों से मैंने अपनी विदाई के बारे में काफी पढ़ा है, लेकिन अभी भी ढाई महीने मेरा कार्यकाल बचा हुआ है। इसके बाद भी मैं दुनिया में कहीं पर रहूंगा, मुमकिन है कि मेरा काफी समय भारत में गुजरे, इसलिए मुझे खारिज मत कीजिए।
 
‘’कार्यक्रम में उनका लहजा तंज भरा था। राजन ने भारतीय जनता पार्टी के नेता तथा राज्य सभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी द्वारा उनकी मौद्रिक नीतियों की आलोचना और इसी को लेकर उन्हें हटाए जाने के आरोप को खारिज किया। उन्होंने कहा कि मैं यह दलील दूंगा कि ऋण वृद्धि में नरमी का बड़ा कारण सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों पर दबाव है, न कि ऊंची ब्याज दर। गौरतलब है कि स्वामी द्वारा लगातार किए जा रहे हमलों के बीच राजन ने हाल ही में घोषणा की थी कि वे सितंबर में अपना कार्यकाल पूरा होने के बाद शिक्षण क्षेत्र में वापस लौट जाएंगे। 
Advertising