गुजरात में शराबबंदी खत्म? इस शहर के लिए सरकार का बड़ा फैसला, अब बिना परमिट मिलेगी दारू!
punjabkesari.in Tuesday, Dec 23, 2025 - 03:52 PM (IST)
नेशनल डेस्क : गुजरात में शराबबंदी को लेकर एक बड़ा और ऐतिहासिक फैसला लिया गया है। लंबे समय से ‘शराब मुक्त राज्य’ के रूप में पहचाने जाने वाले गुजरात में अब गांधीनगर स्थित गिफ्ट सिटी (GIFT City) के लिए अलग नियम लागू किए जा रहे हैं। राज्य सरकार के इस निर्णय ने न केवल गुजरात बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी बहस को जन्म दे दिया है।
जानकारी के अनुसार, गुजरात सरकार ने गांधीनगर स्थित गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी को एक वैश्विक वित्तीय केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में एक और अहम कदम उठाया है। इसी क्रम में सरकार ने शराब के सेवन से जुड़े नियमों को और अधिक सरल बना दिया है। अब गिफ्ट सिटी के अंतर्गत आने वाले चयनित होटलों, क्लबों और रेस्तरां में शराब पीने के लिए पहले आवश्यक परमिट की अनिवार्यता को पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है।
राज्य गृह विभाग द्वारा 20 दिसंबर को जारी की गई नई अधिसूचना के अनुसार, गिफ्ट सिटी की सीमाओं के भीतर शराब के सेवन को लेकर ऐतिहासिक छूट प्रदान की गई है। इस नए प्रावधान के तहत अब गुजरात के बाहर से आने वाले पर्यटकों और विदेशी नागरिकों को शराब पीने के लिए अस्थायी शराब परमिट लेने की आवश्यकता नहीं होगी। गिफ्ट सिटी में प्रवेश करते समय किसी भी व्यक्ति को केवल एक वैध फोटो पहचान पत्र दिखाना होगा, जिसके आधार पर उन्हें निर्धारित होटलों, क्लबों या रेस्तरां में शराब के सेवन की अनुमति दी जाएगी।
क्या है इस नियम को लागू करने का उद्देश्य?
गौरतलब है कि गुजरात में शराब के उत्पादन, बिक्री और सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध लागू है। इसके बावजूद राज्य सरकार ने वर्ष 2023 में कुछ शर्तों के साथ गिफ्ट सिटी को इन नियमों से आंशिक छूट दी थी। इसका मुख्य उद्देश्य गिफ्ट सिटी को एक अंतरराष्ट्रीय वित्तीय और व्यापारिक केंद्र के रूप में विकसित करना रहा है। सरकार का मानना है कि इस हालिया बदलाव से विदेशी निवेशकों, व्यापारियों और पेशेवरों के लिए यहां काम करने और ठहरने का अनुभव अधिक सहज और सुविधाजनक होगा।
सरकार के इस फैसले को ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ यानी व्यापार करने में आसानी को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है। विश्व की कई अग्रणी कंपनियां लगातार गांधीनगर स्थित गिफ्ट सिटी में अपने कार्यालय स्थापित कर रही हैं। शराब से जुड़े नियमों में दी गई यह ढील यहां के आतिथ्य, पर्यटन और नाइटलाइफ सेक्टर को भी महत्वपूर्ण बढ़ावा देगी, साथ ही गिफ्ट सिटी की वैश्विक छवि को और अधिक मजबूत करने में मदद करेगी।
