अपनी पहली गुजराज यात्रा पर आए राष्ट्रपति ने राज्य की जमकर की तारीफ

Monday, Nov 30, 2015 - 05:58 PM (IST)

खेड़ा (गुजरात) गुजरात की अपनी पहली यात्रा पर आए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने व्यापक सामाजिक -आर्थिक विकास हासिल करने के लिए आज राज्य की सराहना की और कहा कि यह ‘गुजराती लोगों की औद्योगिक व उद्यमी प्रवृत्ति’ के कारण ही संभव हो पाया। वे यहां दुग्ध संघ अमूल के पशु चारा विनिर्माण संयंत्र का उद्घाटन कर रहे थे। मुखर्जी ने कहा कि ‘सबसे बड़े औद्योगिक निगमों में से कुछ इस राज्य में हैं जबकि इसकी कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर देश में सबसे ऊंची दरों में शामिल है।’ 
 
राष्ट्रपति ने कहा कि राज्य ने स्वतंत्रता के बाद सभी मोर्चाें पर प्रगति की है और यह गुजराती लोगों की औद्योगिक व उद्यमी प्रवृत्ति के कारण ही संभव हो सका है। उन्होंने कहा कि गुजरात डेयरी क्षेत्र में सहकारिता आंदोलन में अग्रणी है। उल्लेखनीय है कि 25 जुलाई 2012 को राष्ट्रपति पद ग्रहण करने के बाद प्रणब पहली बार गुजरात की तीन दिन की यात्रा पर आए हैं। 
Advertising