पेट्रोल और डीजल फिर हुआ मंहगा

Wednesday, Jun 01, 2016 - 12:20 AM (IST)

नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में आई तेजी के कारण घरेलू बाजार में पेट्रोल 2.58 रुपए और डीजल 2.26 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया। नई दरें आज मध्य रात्रि से लागू हो गईं। एक महीने के दौरान पेट्रोल के दाम में लगातार तीन बार में कुल 4.47 रुपए और डीजल की कीमत में दो बार में 3.52 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसीएल) ने बताया कि दिल्ली में अब पेट्रोल 65.60 रुपए और डीजल 53.93 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। इससे पहले 01 मई को पेट्रोल की कीमत 1.06 रुपए और 17 मई को 0.83 रुपए प्रति लीटर बढ़ाई गई थी। वहीं, 17 मई को डीजल के दाम में 1.26 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी।

बीते सप्ताह अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत सात महीने में पहली बार 50 डॉलर प्रति बैरल के पार निकल गई। इसके मद्देनजर तेल विपणन कंपनियों ने घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी की है। तेल कंपनियां अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत और डॉलर के मुकाबले रुपए की स्थिति के आधार पर हर पखवाड़े पेट्रोल और डीजल के दाम की समीक्षा करती हैं। 
Advertising