CBSE Compartment Exam 2022: सीबीएसई 10वीं-12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा की डेटशीट जारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल

punjabkesari.in Friday, Aug 05, 2022 - 01:19 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी है। ऐसे में जो स्टूडेंट्स सीबीएसई की 10वीं-12वीं परीक्षा में असफल हो गए हैं और कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर टाइम टेबल चेक कर सकते हैं। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 23 अगस्त से शुरू होने जा रही है। 

CBSE द्धारा जारी किए गए टाइम टेबल के मुताबिक, 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 23 अगस्त से शुरू होने जा रही है। दोनों कक्षाओं की कंपार्टमेंट परीक्षा 23 अगस्त से शुरू होगी और 29 अगस्त तक चलेगी। सीबीएसई कंपार्टमेंट की परीक्षाएं पहली पाली में आयोजित की जाएगी। एग्जाम सुबह सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक (2 घंटे की ) होगी। छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा।

कोरोना नियमों के तहत परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें छात्रों को मास्क पहनना, हैंड सैनिटाइज़र का उपयोग करना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी निर्देशों का पालन करना शामिल है। बता दें कि, सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं का परिणाम 22 जुलाई, 2022 को घोषित किया गया था। कक्षा 12वीं का रिजल्ट 92.71% और कक्षा 10 का रिजल्ट 94.40% रहा था। 

CBSE Compartment Exam 2022: यहां क्लिक कर चेक करें 10वीं-12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा की डेटशीट 

10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का शेड्यूल
12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का शेड्यूल


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News