छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल

Thursday, Feb 11, 2016 - 12:59 AM (IST)

रायपुर/अम्बिकापुर : छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा समेत चार लोग आज देर शाम हुई एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए है।  मिली जानकारी के अनुसार गृहमंत्री पैकरा सूरजपुर जिले के दौरे पर थे। उनका काफिला रात में लगभग आठ बजे जब मोरन मोड़ पहुंचा तो सामने से तेज गति से आ रहे पिकप वाहन ने उनके वाहन को आमने सामने कड़ी टक्कर मार दी।
 
इस टक्कर में पैकरा,उनके निजी सचिव,सुरक्षा गार्ड एवं चालक को गंभीर चोटे आई है। मंत्री पैकरा को सिर एवं पैर में काफी चोटे आना बताया गया है। उन्हे तुरन्त नजदीक के भटगांव स्थित एसईसीएल का अस्पताल ले जाया गया,जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हे अम्बिकापुर जिला अस्पताल के लिए रवाना कर दिया है।
 
 राज्य के आला अधिकारी घटना के बाद की स्थिति पर नजर रखे है। अम्बिकापुर जिला अस्पताल में पहुंचने के बाद डाक्टरों की सलाह के अनुसार वहीं पर उपचार करने या फिर आवश्यकतानुसार एयर एम्बुलेंस से उन्हे रायपुर या अन्यंत्र उपचार के लिए ले जाने का निर्णय होगा। इसके लिए सभी तैयारियां की जा रही है।
Advertising