Cbse 12th result 2018 : जारी हुआ रिजल्ट, मेघना श्रीवास्तव बनी टॉपर

punjabkesari.in Saturday, May 26, 2018 - 02:16 PM (IST)

नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित 12वीं बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों का इंतजार आज खत्म हो गया है। सीबीएसई ने बारहवीं की परीक्षा परिणाम  घोषित कर दिया है। अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं। 

PunjabKesari
गाजियाबाद  की मेघना श्रीवास्तव ने 500 में से 499  मार्क्स लेकर देशभर में पहला स्थान हासिल किया है। 498 नंबर लेकर अनुष्का चंदा दूसरे स्थान पर हैं। बोर्ड की ओर से जारी किए गए नतीजों के अनुसार इस साल लड़कियों ने फिर मारी बाजी हैं।  83.01 प्रतिशत विद्यार्थी हुए पास हुए है। जिनमें से 88.31 फीसदी छात्राएं और 78.99 फीसदी छात्र हैं। इस बार परीक्षार्थी 9.32 फीसदी छात्राएं ज्यादा पास हुई हैं। तीसरे स्थान पर 497 अंकों के साथ 7 विद्यार्थी हैं जिनमें से 1 जयपुर, 1 लुधिय़ाना, 1 हरिद्वार 1 नोएडा, 1 मेरठ और 2 गाजियाबाद से है। 

PunjabKesari

सीबीएसई बोर्ड की 12वीं के रिजल्ट में टॉप तीन क्षेत्र त्रिवेंद्रम, चेन्नई और दिल्ली रहे। त्रिवेंद्रम का पास परसेंट 97.32 फीसदी, चेन्नई का 93.87 फीसदी और दिल्ली का 89 फीसदी रहा। सीबीएसई की ओर से ली गई 12वीं की परीक्षा में भारत के बाहर से भी 15,674 छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रर किया था जिनमें से 14,881 पास हुए है।

PunjabKesari

इस वर्ष 28.24 लाख छात्र सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में उपस्थित होने के लिए पंजीकृत हुए थे, जिनमें से 11.86 लाख छात्र 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए पंजीकृत हुए थे। कक्षा 12 वीं के लिए 6,90,407 छात्र और 4,95,899 छात्राएं शामिल हुए थे। परीक्षा देशभर में 4138 केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News