CBSE ने किया दोबारा परीक्षा की तारीखों का एेलान

Friday, Mar 30, 2018 - 06:53 PM (IST)

नई दिल्ली : सीबीएसई की ओर से पेपर रद्द होने की घोषणा करने के बाद परीक्षा के लिए तारीखों का एेलान  कर दिया है । एचआरडी मिनिस्ट्ररी की ओर से दिए गए बयान के मुताबिक देशभर में 25 अप्रैल को 12वीं की परीक्षा ली जाएगी। वहीं दूसरी तरफ 10वीं के पेपर लीक की जांच जारी है । जरुरी हुआ तो दिल्ली,  हरियाणा में ही10वीं परीक्षा होगाी । दिल्ली हरियाणा के अलावा दूसरे राज्यों में 10वीं का एग्जाम नहीं होगा दोबारा नहीं लिया जाएगा। 10वीं की परीक्षा जुलाई में ली जाएगी । शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप ने साथ ही बताया कि प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि10 वीं के गणित का पर्चा लीक दिल्ली और हरियाणा तक सीमित था। उन्होंने कहा कि भारत से बाहर कोई पर्चा लीक नहीं हुआ, इसलिए देश के बाहर दोबारा परीक्षाएं नहीं करायी जाएंगी।  भारत से बाहर सीबीएसई परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों के लिए प्रश्नपत्र अलग होते हैं। बता देें कि मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गुरुवार को कहा था कि सीबीएसई जल्द ही सोमवार या मंगलवार को नई तारीखों की घोषणा करेगा। प्रकाश जावड़ेकर ने कहा था कि 'ऐसी कोई लीक नहीं हो, यह सुनिश्चित करने के लिए एक नई व्यवस्था सोमवार से लागू हो जायेगी। 

सोशल मीडिया पर लीक हुआ था पेपर 
गौरतलब है कि 28 मार्च को पेपर लीक होने के बाद बोर्ड ने 10वीं के गणित और 12वीं के अर्थशास्त्र के पेपर को रद्द कर दिया था। 10वीं का गणित का पेपर 28 मार्च को ही हुआ था जबकि 12वीं का अर्थाशास्त्र का पेपर 26 मार्च को आयोजित हुआ था। दोनों पेपरों के प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर लीक होने के बाद इन्हें कैंसल कर फिर से कराने का निर्णय लिया गया। 

bharti

Advertising