गरिमा श्रीवास्तव की काव्य बुक भावनाओं का बैक पैक का हुआ विमोचन
punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 04:38 PM (IST)

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। डायमंड बुक्स द्वारा प्रकाशित गरिमा श्रीवास्तव का काव्य संग्रह ’भावनाओं का बैक पैक’ का विमोचन नई दिल्ली के अशोक विहार फेस २ के सूफिआना रेस्टोरेंट में आयोजित किया गया। इस भव्य समारोह में कई जानी मानी हस्तियां शामिल हुई। जिसमें सुप्रसिद्ध कवि, गीतकार श्री बालस्वरूप राही जी, प्रसिद्ध दोहाकार नरेश शांडिल्य जी उपस्थित हुए।
विश्वास नहीं होता था कि इतनी उत्तम कविताएं गरिमा जी ने बैकपैक में भरकर क्यूं रखी थीं? हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं का प्रयोग कर प्रकृति, नारी, प्रेम, संवेदना, अध्यात्म और ना जाने कितनी भावनाओं की आत्मीयता का उल्लेख किया गया है। गरिमा जी की कविताएं सुनकर सभी श्रोता अभिभूत थे।
एविड रीडर्स क्लब दिल्ली की संस्थापक और न्यूज मेकर मीडिया से जुड़ी रोमिता खुराना साहनी ने इस समारोह का संचालन कर समा बांधा। उनका साथ निभाया शिवानी, राधिका, कनिका और नीती जी ने जिन्होंने मंच पर अपना वर्चस्व बरकरार रखा।। दीप प्रज्वलित कर, मंत्र जाप से इस उत्सव की शुरुआत की गई। प्रीति आनन्द जी ने किताबो की सजावट से बना केक प्रस्तुत किया जो तालियों की गड़गड़ाहट के बीच काटा गया। एविड रीडर्स क्लब के सभी सदस्यों ने भाग लिया और गीत संगीत से इस कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। एकता पालीवाल के सौजन्य से न्यूज मेकर मीडिया ने सिमरन नागपाल को मंच का कार्यभार सौंपा जिसमें उन्होंने गरिमा श्रीवास्तव से बुक को लेकर प्रश्न उत्तर का सिलसिला बांधा। सभी श्रोताओं को मनोरंजक संवाद में शामिल किया।
डी एन एन 24 से मीरा ने ’भावनाओं के बैकपैक’ की यात्रा का विवरण गरिमा जी से साझा किया ,जो अत्यंत मनोरंजक रहा। Book Bloggers ने इस किताब को काफी सराहा और इस पर जल्द ही टिप्पणी करने की उत्सुकता व्यक्त की। गरिमा कहती हैं कि उनकी कविताओं में सभी प्रकार की कहानियां मिलेंगी जो कहेंगी, ’ ये कविता में कहानी लगा हम पर गुज़री!’ उनकी कविताओं में जीवन की व्याख्या है, आपबीती और आप पर बीती है। कविताई की दुनिया में यह भावनात्मक किताब अपनी छाप छोड़ जाएगी।