Assam HSLC 10th result- असम के रिजल्ट जारी, यूं चेक करें रिजल्ट

Friday, May 25, 2018 - 11:18 AM (IST)

Assam HSLC result 2018 SEBA Class 10th Result: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, असम (एसईबीए) ने 10वीं (HSLC/AHM 10th results) के रिजल्ट आज सुबह 9 बजे घोषित कर दिए हैं।   असम बोर्ड दसवीं परीक्षार्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org या resultsassam.nic.in पर देख सकते हैं। 

परीक्षा देने वाले 1,75,976 विद्यार्थियों में से कुल 95,813 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस साल असम बोर्ड 10वीं परीक्षा में 3 लाख से ज्यादा स्टूडेंडट्स ने हिस्सा लिया था। इस वर्ष असम बोर्ड ने 10वीं व 12वीं परीक्षा में नकल रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए थे। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगाए गए थे। 

स्टूडेंट रक्तिम भुयान ने 593 अंकों के साथ टॉप किया। दूसरे स्थान पर अबिनाश कालिता और प्रीतपाल बेजबरुहा रहे। दोनों के 592-592 मार्क्स हैं। सुल्ताना अयिशाह सिद्दिकी, जिन्ती देवी और अर्बी चालिहा 591 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।


एग्जाम 16 फरवरी से 8 मार्च तक आयोजित हुए थे। असम बोर्ड 12वीं के नतीजे 31 मई को सुबह 11 बजे जारी करेगा।

यूं चेक करें रिजल्ट 
- sebaonline.org या resultsassam.nic.in पर जाएं 
- High School Leaving Certificate Examination (HSLC & AHM) Results, 2018, Assam संबंधी लिंक पर क्लिक करें 
- अपना रोल नंबर डालें और सब्मिट करें। रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा। 

 

pooja

Advertising