कटक के मैदान में हुआ कुछ ऐसा कि शर्म से झुक गया भारत का सिर

punjabkesari.in Monday, Oct 05, 2015 - 11:28 PM (IST)

कटक : भारतीय खिलाडिय़ों के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद बाराबती स्टेडियम में दर्शकों के शर्मनाक उपद्रव ने भारत को दुनिया के सामने शर्मसार कर दिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टी ट््वंटी अंतरराष्ट्रीय मैच उस समय रुक गया जब मेहमान टीम जीत से चंद कदम दूर थी। भारतीय टीम बेहद खराब प्रदर्शन करते हुए 17.2 ओवर में मात्र 92 रन पर ढ़ेर हो गई थी और जब दक्षिण अफ्रीका की पारी में 13 ओवर में स्कोर तीन विकेट पर 70 रन था कि तभी दर्शकों के मैदान के एक हिस्से में लगातार बोतलें फेंके जाने के कारण मैच को रोक दिया गया और दोनों अंपायर तथा दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान से बाहर चले गए। 
 
जब दक्षिण अफ्रीका की पारी के 11 ओवर हुए थे, उस समय भी दर्शकों ने ऐसी ही हरकत की थी जिसके कारण करीब 20 मिनट तक खेल रुका रहा था। खेल शुरू होने के बाद दो ओवर ही गुजरे थे कि बाराबती स्टेडियम के दर्शकों ने फिर वही शर्मनाक हरकत कर दी और मैच को रोकने के लिए अंपायरों को मजबूर होना पड़ा। भारतीय खिलाडिय़ों ने जो बेहद खराब प्रदर्शन किया था उस पर दर्शकों का गुस्सा इस कदर भड़केगा, यह किसी को उम्मीद नहीं थी लेकिन मैदान में जो कुछ हुआ, उसे पूरी दुनिया ने अपनी आंखों के सामने देखा और भारतीय क्रिकेट की तस्वीर एक झटके में ही शर्मनाक वाक्य के रूप में बदल गई। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News