बिहार चुनाव: जनता को खरीदने के लिए ले जा रहे थे 10 लाख US डॉलर !

punjabkesari.in Thursday, Oct 01, 2015 - 07:43 PM (IST)

मधेपुरा (बिहार): विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में सख्ती से की जा रही वाहनों की जांच के दौरान दो लोगों के पास से 10 लाख डॉलर (करीब 6.63 करोड़ रुपए) बरामद हुए। मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि कल देर रात वाहनों की जांच के दौरान पुलिस को 10 लाख अमेरिकी डॉलर और सोने की दो प्लेटें मिलीं।

विधानसभा चुनावों को देखते हुए सख्ती से वाहनों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने तीन सिम कार्ड, पांच एटीएम कार्ड, एक पैन कार्ड और एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है।  उन्होंने बताया कि जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रतन पट्टी गांव निवासी मनीष कुमार तथा पूणर््िाया जिले के भंगाहा गांव निवासी नंद किशोर कुमार को इस सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। अदालत ने दोनों को न्यायिक हिरसत में जेल भेज दिया है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News