बजट 2017- जानिए IIT और मेडिकल क्षेत्र से जुड़े खास एेलान

Wednesday, Feb 01, 2017 - 12:44 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त मंत्री अरुण जेतली ने बजट में एजुकेशन सेक्‍टर पर बड़ी घोषणाएं की हैं। सरकार के मुताबिक इस बजट में शिक्षा में गुणवत्‍ता लाई जाएगी। सबसे ज्‍यादा जोर उच्‍च शिक्षा में सुधार पर है। बजट में प्रस्‍ताव है कि केंद्र सरकार अब यू.जी.सी. में कई सुधार करेगी। सरकार ने कहा है कि नेशनल एंट्रेस के लिए नई बॉडी बनेगी। इसका काम आई.आई.टी. और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं को लेना होगा। गौरतलब है कि अभी तक ये परीक्षाएं सी.बी.एस.ई. आयोजित करती रही है।

ऑनलाइन पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे
वित्‍त मंत्री अरुण जेचली ने कहा कि देश में युवाओं को अधिक रोजगार मिले, इसके लिए सरकार कई योजनाएं आरंभ करेगी। बजट में ये प्रस्‍ताव भी है कि भारत में 100 स्किल सेंटर खोले जाएंगे। जिसमें युवाओं के स्किल डेवलेपमेंट पर जोर दिया जाएगा। 350 ऑनलाइन पाठ्यक्रम शुरू करने की घोषणा की गई है। मेडिकल कोर्सों में पीजी के लिए 5 हजार सीटें बढ़ाई जाएंगी। साथ ही देश के बड़े अस्‍पतालों को मेडिकल कोर्सेज कराने के लिए कहा जाएगा। सरकार ने ITI यानि इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्‍टीट्यूट इंस्‍टीट्यूट में और कोर्स बढ़ाए जाएंगे।

Advertising