आेवैसी के खिलाफ याचिका दायर करने वाले को मिली जान से मारने की धमकी

Thursday, Mar 31, 2016 - 08:55 PM (IST)

मुंबई : पुणे के कार्यकर्ता हेमंत पाटिल को धमकी भरा पत्र मिला है जिसमें उनसे कहा गया है कि वह एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन आेवैसी और महाराष्ट्र में पार्टी विधायक वारिस पठान के खिलाफ बंबई उच्च न्यायालय में दायर जनहित याचिका वापस ले लें।  ‘भारत माता की जय’ बोलने से इनकार करने पर इन दोनों के खिलाफ जनहित याचिका दायर की गई है। पाटिल ने कहा, ‘‘मैंने पुणे के विश्रांतवाड़ी थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 507 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज कराया है, और जनहित याचिका पर सुनवाई होने के दौरान इस मुद्दे को उच्च न्यायालय भी ले जाऊंगा।’’ 
 
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक पी. एन. सुपेकर ने मामला दर्ज होने की पुष्टि करते हुए बताया कि जांच चल रही है। अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक पोस्टकार्ड पर मराठी भाषा में लिखे पत्र में पाटिल से कहा गया है कि वह उच्च न्यायालय में आेवैसी के खिलाफ दायर याचिका वापस ले लें। इसमें कहा गया है, आेवैसी ‘‘मुसलमानों के लिए भगवान की तरह है और उसके खिलाफ कुछ भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’’  
 
पत्र में कहा गया है, ‘‘हेमंत पाटिल, अगर तुम मामले को उच्च न्यायालय में आगे बढ़ाआेगे, हम तुम्हारी हत्या कर देंगे।’’ जनहित याचिका में आेवैसी और पठान द्वारा हाल में दिए गए भाषणों की जांच करने का अनुरोध किया गया है जिनमें दोनों ने अपनी टिप्पणियों से देश का कथित अपमान किया है। 

 

Advertising