आरुषि हत्याकांड को लेकर पहली बार बोले उसके नाना

Tuesday, Oct 13, 2015 - 07:10 PM (IST)

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी मर्डर मिस्ट्री एक बार फिर से चर्चाओं में है। इस बार चर्चा आरुषि के नाना द्वारा अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किए गए एक लेख से चल रही है। दरअसल आरुषि के नाना रिटायर्ड गु्रप कैप्टन बीजी चिनिस ने 10 अक्टूबर को फ्री द तलवार नाम के फेसबुक पेज पर एक पोस्ट लिखा जिसको अब तक लगभग 3000 से ज्यादा लोग शेयर भी कर चुके हैं। इस पोस्ट में उन्होंने आरुषि के जन्म से लेकर उसकी हत्या के बाद माता-पिता नुपुर तरवार और राजेश तरवार को हुई सजा पर विस्तार से लिखा है। इसके अलावा उन्होंने इस केस की निष्पक्ष जांच की मांग भी की है। कैप्टन बीजी ने लिखा कि मेरी एक परी थी आरुषि, 1994 में जब वह पैदा हुई थी तबसे वो नानी के घर में बड़े लाड-प्यार से पली थी। 
 
हमने एक खूबसूरत और हमेशा खुश रहने वाली लड़की को देखा है जो हमारी जिंदगी में ढेरों खुशियां लेकर आई थी। लेकिन किस्मत निर्मम थी कि बस 14 साल की उम्र में ही उसने हमसे उसे छीन लिया। इसके अलावा आरुषि के नाना ने उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई पर भी सवाल उठाए हैं, उन्होनें लिखा कि यूपी पुलिस ने हमें इस मामले में चुप रहने की सलाह दी। पुलिस ने कहा था कि इससे केस पर बुरा प्रभाव पड़ेगा, लेकिन उनका मकसद कुछ और था। वो हमें मीडिया से दूर रखना चाहते थे ताकि वो अपनी नाकामी छुपाने में सफल हो सकें। 
Advertising