प्रकाशोत्सव के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में 23 पुलिसकर्मी निलंबित

Tuesday, Jan 03, 2017 - 02:58 PM (IST)

पटना : बिहार के पटना जिला प्रशासन ने श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 350वें प्रकाशोत्सव के दौरान कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में 23 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है । पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि प्रकाशोत्सव के दौरान अनुपस्थित रहने और लापरवाही बरतने के आरोप में 23 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी पुलिसकर्मियों को दूसरे जिलों से प्रतिनियुक्ति पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनाती की गई थी।

मनु महाराज ने बताया कि जिन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है उनमें बांका जिले के प्रदीप लोहरा , राजेश कुमार, अमित गुंजन, रंजन कुमार, सुजीत कुमार, आजाद कुमार गौतम, धर्मेन्द्र कुमार, पिंटू कुमार और मुकेश कुमार, भागलपुर जिले के नाथनगर की श्वेता कुमारी, श्वेता भारती, श्याम किशोर और अंजेश कुमार , पूर्वी चंपारण जिले के ललन उपाध्याय, राजीव रंजन, रोहिन्द मंडल, कटिहार के चंद्रदीप यादव, ललन कुमार, लखीसराय के धर्मेन्द्र कुमार दास, रंजीत सिंह, ङ्क्षचता देवी, चंद्रभान पासवान और सुजीत कुमार यादव शामिल हैं । 

Advertising