भारत में सभी आपात कालीन सेवाओं के लिए 112

Tuesday, Mar 29, 2016 - 11:47 PM (IST)

नई दिल्ली: यूएस और यूके की तर्ज पर अब भारत में भी सभी आपात स्थितियों (पुलिस, एंबुलेंस, अग्निशमन विभाग)से निपटने के लिए एक ही नंबर 112 डायल करने की सुविधा होगी। 112 इमरजेंसी नंबर अस्तित्व में आने के बाद 100 (पुलिस), 102 (एंबुलेंस) और 108 (डिजास्टर मैनेजमेंट) जैसे इमरजेंसी नंबरों की जरूरत खत्म हो जाएगी तथा इन सभी के लिए एक ही नंबर काम करेगा। सभी तरह की इमरजेंसी के लिए एक नंबर की आवश्यकता काफी वक्त से महसूस की जा रही थी। खबर के मुताबिक अगले एक साल में बाकी सभी तरह के आपातकालीन सेवाओं के नंबर हटा दिए जाएंगे।
 
टेलीकॉम विभाग ने ट्राई के सुझावों को स्वीकार कर लिया है और सूचना प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद की मंजूरी के बाद यह सेवा शुरू हो जाएगी। यह सेवा सभी को उनकी भाषा में मिले इसके लिए राज्यों को कॉल सेंटर शुरू करने होंगे। इस सेवा को सुनिश्चित करने के लिए कॉल करने वाले के डेटा पर काम किया जाएगा। इसके बाद उसकी जानकारी संबंधित विभाग को भेजी जाएगी ताकि उसे उचित मदद मिल सके।
Advertising