साप्ताहिक राशिफल: जानिए इस हफ्ते किन राशियों का होगा भाग्योदय

Sunday, Oct 09, 2016 - 09:17 AM (IST)

मेष
राजकीय कामों के लिए आपके यत्न अच्छा रिस्पांस देंगे, मान-यश की प्राप्ति, कारोबारी कामों में कदम बढ़त की तरफ मगर उलझनों का उभरना, सिमटना जारी रहेगा, सावधानी रखें। 9 अक्तूबर को आम हालात बेहतर, उद्देश्य, प्रोग्राम हल होंगे। 10-11 अक्तूबर को अफसरों के साफ्ट रुख के कारण सरकारी कामों में कोई बाधा-मुश्किल हट सकती है। 12 से 14 अक्तूबर सुबह तक धन-लाभ तथा कारोबारी टूरिंग के लिए समय श्रेष्ठ, 14 पूर्व दोपहर से 15 अक्तूबर तक समय उलझनों-झगड़ों, खर्चों तथा टैंशन  वाला होगा।

 

वृष 
सेहत में गड़बड़ी रहेगी मगर सरकारी कामों में कामयाबी, आमदन तथा कारोबारी कामों के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा नतीजा देगी। वैसे केतु की स्थिति अफसरों के रुख को सख्त रखने वाली है, एहतियात रखें। 9 अक्तूबर को पेट के प्रति अटैंटिव रहना ठीक रहेगा, मगर 10-11 अक्तूबर को धार्मिक कामों में रुचि, मनोबल तथा दबदबा बना रहेगा फिर 12 से 14 अक्तूबर सुबह तक जोर लगाने पर किसी सरकारी काम में सफलता मिलेगी। 14 अक्तूबर पूर्व दोपहर से 15 अक्तूबर तक व्यापार-कारोबार में लाभ वैसे हर तरह से कामयाबी मिलेगी। 

 

मिथुन
सितारा सेहत के लिए ढीला, घटिया साथियों से भी बचना ठीक रहेगा मगर राजकीय कामों में जहां सफलता मिलेगी वहां तेज प्रभाव-दबदबा भी बना रहेगा। 9 अक्तूबर को कारोबारी कामों की दशा सुखद, 10-11 अक्तूबर को सेहत का ध्यान रखें, खान-पान भी संभल कर करना चाहिए। 12 से 14 अक्तूबर सुबह तक जोर लगाने पर आपकी योजनाबंदी कुछ आगे बढ़ेगी, फिर 14 पूर्व दोपहर से 15 अक्तूबर तक सरकारी कामों में कामयाबी, अफसर भी मेहरबान तथा कंसिडरेट से रहेंगे।

 

कर्क
कामकाज की स्थिति अच्छी, मित्र-साथी सपोर्टिव रुख रखेंगे, मगर सेहत की संभाल रखनी चाहिए, ड्राइविंग भी सावधान रह कर करनी ठीक रहेगी। 9 अक्तूबर को शत्रु सिर उठाते रह सकते हैं इसलिए उनसे लापरवाह न रहें। मगर 10, 11 अक्तूबर को व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, पारिवारिक मोर्चे पर मधुरता, सौहार्द बना रहेगा। 12 अक्तूबर से 14 अक्तूबर सुबह तक सेहत में गड़बड़ी, मन भी अशांत, परेशान, डिस्टर्ब-सा रहेगा मगर 14 पूर्व दोपहर से 15 अक्तूबर तक आम हालात बेहतर, कोई स्कीम आगे बढ़ेगी। 

 

सिंह
दुश्मनों के उभरने तथा सेहत के बिगडऩे का डर रहेगा, मगर कारोबारी कामों की दशा अच्छी, प्रभाव-दबदबा बना रहेगा। 9 अक्तूबर को धार्मिक कामों में रुचि, यत्न करने पर कोई उलझा-बिगड़ा काम सुधरेगा। 10-11 अक्तूबर को कोई विरोधी नुक्सान पहुंचाने के लिए तुला हुआ नजर आएगा इसलिए उससे दूरी बनाए रखेंय़। 12 से 14 अक्तूबर सुबह तक अर्थ तथा कारोबारी स्थिति अच्छी, सफलता साथ देगी, फिर 14 पूर्व दोपहर से 15 अक्तूबर तक सेहत का ध्यान रखें, मौसम के प्रभाव से भी बचाव रखें।

 

कन्या
जमीनी कामों के लिए सितारा मजबूत, कामकाजी दशा अच्छी, हर मामले के प्रति दोनों पति-पत्नी की एक जैसी सोच रहेगी, किन्तु शत्रु आपके खिलाफ शरारतें करते रहेंगे। 9 अक्तूबर को जमीनी कामों के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी। 10-11 अक्तूबर को संतान सपोर्टिव रुख रखेगी, उद्देश्यों-मनोरथों में कामयाबी मिलेगी। 12 से 14 अक्तूबर सुबह तक दुश्मनों की हरकतों पर नजर रखनी सही रहेगी, मगर 14 पूर्व दोपहर  से 15 अक्तूबर तक कामकाजी स्थिति संतोषजनक, पति-पत्नी संबंधों में मधुरता बढ़ेगी। 

 

तुला
कोर्ट-कचहरी के कामों में आपके पक्ष की बेहतर सुनवाई होगी, कामकाजी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी किन्तु किसी प्रबल शत्रु के साथ टकराव का डर  रहेगा,9 अक्तूबर को उत्साह, हिम्मत तथा भागदौड़ बनी रहेगी। 10-11 अक्तूबर को जमीनी व अदालती कामों में पक्ष सुदृढ़, बड़े लोग साफ्ट तथा हमदर्दाना रुख रखेंगे।12 से 14 अक्तूबर सुबह तक हर काम के लिए जोर लगाना पड़ सकता है, फिर 14 पूर्व दोपहर से 15 अक्तूबर तक न तो दुश्मनों को कमजोर समझें और न ही उन पर ज्यादा भरोसा करें।

 

वृश्चिक 
सितारा कारोबारी काम संवारने, बड़े लोगों से मेल संपर्क रखने, आम हालात बेहतर बनाने वाला, मगर साढ़ेसाती के कारण किसी न किसी पंगे, झमेले के जागने का डर रहेगा एहतियात रखें। 9 अक्तूबर को अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी। 10-11 अक्तूबर को मित्र, सज्जन साथी आपके प्रति सहयोगी तथा सपोर्टिव रुख रखेंगे। 12 से 14 अक्तूबर सुबह तक किसी भी सरकारी या अदालती काम को सहजता के साथ न लें, फिर 14 पूर्व दोपहर से 15 अक्तूबर तक आपकी योजनाबंदी बेहतर नतीजा देगी, मान-सम्मान बना रहेगा।

 

धनु
लोहा-मशीनरी, हार्डवेयर, लोहे के कलपुर्जों का काम करने वालों की अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी, जायदादी कामों में कदम बढ़त की तरफ, मगर घटिया साथी तथा हल्की नेचर वाले लोग परेशान रख सकते हैं। 9 अक्तूबर कामकाजी दशा अच्छी, 10-11 अक्तूबर को धन-लाभ वाले दिन, कारोबारी टूरिंग लाभप्रद, प्रभाव-दबदबा बना रहेगा। 12 से 14 अक्तूबर को सुबह तक कामकाजी भागदौड़ तो रहेगी मगर घटिया साथियों से अलर्ट रहें, फिर 14 अक्तूबर पूर्व दोपहर से 15 अक्तूबर तक जमीनी कामों में कामयाबी मिलेगी।

 

मकर
सेहत का ध्यान रखें मगर कारोबारी कामों के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, बड़े लोगों के नर्म रुख के कारण बेहतरी के हालात बनेंगे,9 अक्तूबर को खर्चों, धन हानि, उलझनों वाला ग्रह, मगर 10-11 अक्तूबर को अर्थ तथा कारोबारी  दशा अच्छी, मूड में खुशदिली बनी रहेगी। 12 से 14 अक्तूबर सुबह तक अधिक ध्यान देने पर कारोबारी कामों में कदम बढ़त की तरफ, 14 पूर्व दोपहर से 15 अक्तूबर तक कारोबारी सहयोगी, सज्जन-मित्र सपोर्टिव रुख रखेंगे। 

 

कुंभ
सितारा धन लाभ तथा कारोबारी दशा कंफर्टेबल रखने वाला मगर सेहत के बिगडऩे, पांव के फिसलने तथा उलझनों-मुश्किलों के जागृत रहने का डर रहेगा। 9 अक्तूबर को कामकाजी दशा बेहतर, 10-11 अक्तूबर को कमजोर सितारा के कारण हर कदम फूंक-फूंक कर रखना चाहिए। खर्च बेकाबू से रहेंगे मगर 12 से 14 अक्तूबर सुबह तक कामकाजी दशा ठीक, भागदौड़ करने पर सफलता मिलेगी। फिर 14 पूर्व दोपहर से 15 अक्तूबर तक धन लाभ वाला समय, यत्न करने पर कोई उलझा-रुका कारोबारी काम मैच्योर हो सकता है।

 

मीन
सितारा कामयाबी देने, इज्जत-मान बनाए रखने, कारोबारी कदम बढ़त की तरफ रखने वाला मगर कोई भी काम न तो जल्दबाजी में निपटाएं और न ही किसी की जिम्मेदारी में फंसें। 9 अक्तूबर को सरकारी कामों में कामयाबी, 10-11 अक्तूबर को व्यापार, कारोबार में लाभ, कारोबारी टूरिंग लाभकारी, 12 से 14 अक्तूबर सुबह तक न तो किसी पर ज्यादा भरोसा करें और न ही किसी की नुक्सान पहुंचा सकने की क्षमता का कम मूल्यांकन करें। मगर 14 अक्तूबर पूर्व दोपहर से 15 अक्तूबर तक कारोबारी मोर्चे पर स्थिति संतोषजनक रहेगी।

Advertising