बुधवार को करें ये काम, नौकरी और व्यवसाय की परेशानियां होंगी दूर

Tuesday, Sep 13, 2016 - 02:57 PM (IST)

बुध ग्रह को भगवान विष्णु का प्रतिनिधि कहा जा सकता है। इसलिए धन, वैभव आदि का संबंध बुध से है। बुध की दिशा उत्तर है तथा उत्तर दिशा कुबेर का स्थान भी है। बुध को कई महत्वपूर्ण तथ्यों का कारक ग्रह माना गया है जैसे – वाणी का कारक, बुद्धि का कारक, त्वचा का कारक, मस्तिष्क की तंत्रिका तंत्र का कारक आदि।
 
 
यदि आपके घर में आय से अधिक व्यय हो रहा है, आए दिन घर में कलेश मच रहा है, तो बुध ग्रह के पूजन से राहत मिल सकती है क्‍योंकि अपने जीवन में कुछ उपायों को अपनाकर बुध ग्रह का अशुभ प्रभाव दूर करने के साथ-साथ विद्या, धन, लाभ एवं व्यापारिक उन्नति व स्वास्थ्य लाभ मिल सकता है। कुण्डली में बुध ग्रह की अशुभता को निम्न उपायों से कम किया जा सकता है।  
बुधवार को करें ये काम, नौकरी और व्यवसाय की परेशानियां होंगी दूर  
* गाय को रोटी, पालक का साग अथवा घास ख‌िलाएं। 
 
* ज्योत‌िषशास्‍त्री मानते हैं की बुध नपुंसक ग्रह है। क‌िन्नरों पर बुध का शुभ प्रभाव होता है। क‌िन्नर मार्ग में दिख जाएं या मिल जाएं तो इसे शुभ शगुन मानें। उनके समीप जाकर उनके चरण स्पर्श करके आशीर्वाद लें और कुछ भेंट भी दें।
 
* घर की महिलाओं को आदर दें, उन पर न ही हाथ उठाएं और न अपशब्द बोलें।   
 
* दुर्गा सप्तशती का पाठ करें।
 
* हरे कपड़े पहनें।
 
* घर में मूंग की दाल बनाएं, स्वयं भी खाएं और पारिवारिक सदस्यों को भी खिलाएं।
 
* हरे मूंग भिगोकर पक्षियों को दाना डालें।
 
* पक्षियों विशेष कर तोते को पिजरें से स्वतंत्रता दिलाएं।
 
* नौ वर्ष से छोटी कन्या के पैर धोकर उनको प्रणाम करके आशीर्वाद प्राप्त करें।
 
* बुधवार का व्रत रखें। 

* मंत्रानुष्ठान करके बुध की अनुकंपा प्राप्त करें। 

Advertising