सूर्य-शनि के संबंध का हो रहा है अंत, बचें इनकी खतरनाक चाल से

Friday, Feb 12, 2016 - 09:48 AM (IST)

दिनांक 13 फरवरी 2016 शनिवार के दिन सूरज अपने पुत्र शनि की राशि मकर को त्यागकर पुन: अपने पुत्र शनि की दूसरी राशि कुंभ में जा रहे हैं। वर्तमान समय में सूर्य पर शनि की तीसरी दृष्टि चल रही है। जिसके कारण संतान और पिता के रिश्तों में कड़वाहट आ सकती है। जिसके कारण पारिवारिक संबंध विच्छेद हो सकते हैं। दिनांक 13 फरवरी 2016 को सूर्य प्रात 8 बजकर 10 मिनट पर मकर राशि को त्यागकर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। कुंभ संक्राति का पुण्यकाल सुबज 8 बजकर 10 मिनट से लेकर 2 बजकर 34 मिनट तक रहेगा। महापुण्यकाल 2 बजकर 10 मिनट से 2 बजकर 34 मिनट तक रहेगा। सूर्य 2 बजकर 34 मिनट पर अपना संक्रमण करेंगे। इस योग से पिता-पुत्र में आई कड़वाहट को मिटाने के लिए हम आपको कुछ सरल उपाय बता रहे हैं।
 
 * प्रतिदिन स्टील के पात्र से सूर्य पर जल चढ़ाएं।
 
 * सूर्य पर तेल का दीपक करें।
 
 * सूर्य पर लोहबान से धूप करें। 
 
 * शनि मंदिर में गेहूं दान करें।
 
*  शनि मंदिर में लाल रंग के फूलों की माला चढ़ाएं।
 
*  गुड़ और तिल से बनी रेवड़ी का प्रसाद बच्चों और मजदूरों में बांटे।
 
आचार्य कमल नंदलाल

ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com 

Advertising