अगर पर्स में रखते हैं ऐसा कुछ तो हो जाएं सावधान, रहेगा धन का अभाव

Thursday, Feb 04, 2016 - 03:43 PM (IST)

आज के परिवेश में व्यक्ति के लिए धन अत्यधिक महत्वपूर्ण है। जिसके अभाव में जीवन जीना अत्यंत कठिन है। शास्त्रों में धन को श्रीया कहा गया है जिसका अर्थ होता है लक्ष्मी। लक्ष्मी संसार में पालन सर्जन और संचालन का काम करती हैं। व्यक्ति अपनी बुद्धी, ज्ञान और कठिन परिश्रम से धनार्जन करता है। जिससे वो अपने परिवार को सुख और संपन्नता प्रदान करता है परंतु आज के प्रवेश में प्रततिस्पर्धा होने के कारण धन आगमन और धन का संचय बहुत कठिन हो गया है। जिसके पीछे ज्योतिष और वास्तु के बहुत सारे कारण बताए गए हैं।
 
ज्योतिष के कालपुरूष सिद्धांत अनुसार कुण्डली का ग्यारवां भाव व्यक्ति के धनार्जन और लाभ क्षेत्र को संबोधित करता है। यही भाव व्यक्ति के पर्स को भी संबोधित करता है। क्या आप जानते हैं पर्स में कुछ खास चीजें रखने से धनार्जन में वृद्धि होती है वहीं दूसरी ओर पर्स में कुछ अशुभ चीजें रखने से धनार्न क्षेत्र अत्यधिक कमजोर पड़ जाता है। जिसके कारण दैनिक लाभ में कमी आती है।

आप भी ये चीजें अपने पर्स में न रखें इनसे आपका धनार्जन क्षेत्र कमजोर होता है।
 
* खोटे सिक्के   
 
* पूवजों के चित्र
 
* फटे हुए नोट
 
* कटी-फटी मुद्रा
 
* गण्डा ताविज
 
आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com  
 
 
Advertising