Market Astrology (7 अगस्त से 13 अगस्त तक) : आने वाले सप्ताह में सितारों का मार्कीट पर प्रभाव
punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2024 - 07:15 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Market Astrology: आलोच्य सप्ताह (7 अगस्त से 13 अगस्त तक) के दौरान कोई भी सितारा अपना राशि परिवर्तन नहीं करेगा इसलिए ग्रह योग में कोई बदलाव नहीं होगा किन्तु सप्ताह के उतरार्द्ध में बुध पश्चिम में अस्त होता है। इसके अतिरिक्त शुक्र भी नक्षत्र पर अपनी स्थिति चेंज करेगा।
ग्रह योग तथा सितारों के साथ जुड़े अन्य मुद्दों को देखने से मालूम देता है कि इस सप्ताह के दौरान मार्कीट अपनी पिछली डगर पर ही चलती जाएगी फिर भी नुकसान से बचने के लिए लिमिट में काम रखना सही रहेगा।
इस सप्ताह में आम रुझान मंदी का बना रहेगा। चूंकि चलती मार्कीट में उठा-पटक भी होती रहेगी इसलिए लिमिट का काम रखना ठीक रहेगा। आलोच्य सप्ताह में 12 अगस्त को एक तरफा झटका आने की आशा है। कई मार्कीटों में इस दिन रेट गिर सकते हैं। तेल सोया, तेल मूंगफली, सरसों, अलसी, तोरिया, तिल, तेल बिनौला, अरंडी, खाल, सींगदाणा, मेंथा, पिपरामैंट तथा अन्य तेल पदार्थों, वनस्पति के भाव में पिछले सप्ताह वाला रुख ही मोटे तौर पर बना रहेगा। बीच में 12 अगस्त को झटका के साथ रेट एक तरफ चल सकते हैं।
कॉटन, पटसन, रूई, कपास, सन्न, सूत, सिल्क, स्टैपल, ऊनी, सूती, रेशमी कपड़े तथा यार्न इत्यादि में नर्मी का असर बना रहेगा। बीच में 12 अगस्त मंदी का झटका आ सकता है। शेयर मार्कीट में पिछले सप्ताह यदि मंदा रुख प्रभावी रहा होगा तो फिर उसकी पकड़ इस सप्ताह में भी बनी रहेगी। 12 अगस्त के लिए किसी अच्छे समय पर लगे मंदे फायदा दे सकते हैं।
सोना, चांदी, हीरे, जवाहरात, बहुमूल्य पत्थरों, बहुमूल्य धातुओं इत्यादि में यदि पिछले सप्ताह के दौरान आमतौर पर मंदा रुख बना रहा होगा तो फिर इस सप्ताह में भी मंदा असर बना रहने की आशा होगी।
12 अगस्त को खुलते बाजार में एक तरफा झटका आ सकता है। गुड़, चीनी, शक्कर तथा अन्य मीठी रसदार वस्तुओं व मिश्री इत्यादि में मार्कीट का रुझान थोड़ा-थोड़ा मंदे की तरफ बना रहेगा। बीच में 12 अगस्त एकतरफा झटका आ सकता है।
गेहूं, गवारा, मटर, मक्की, चने, जौ, बाजरा, अरहर, मूंग, मांस तथा अन्य अनाज पदार्थों, दालों इत्यादि में शुरू सप्ताह से बाजार जिस रुख में चलने लगेगा ख्याल है कि वही रुख सप्ताह भर बना रहेगा। बीच में 12, 13 अगस्त खास दिन रहेंगे। हाजिर मार्कीट में बिकवाल कुछ सरगर्म तथा काम धंधे में व्यस्त रहेगा, जबकि लवाल खामोश तमाशायी बना दिखाई देगा।