मंगलवार को ये काम करने वाले पर कभी नहीं मंडराता संकटों का साया

Monday, Sep 12, 2016 - 04:55 PM (IST)

कुछ काम ऐसे हैं जो मंगलवार को करके आप अपने पारिवारिक जीवन को खुशहाल बना कर अमंगल टाल सकते हैं और हनुमान जी आपके घर-परिवार की रक्षा कर सकते हैं।
 
मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है क्योंकि इस दिन इनका जन्म हुआ था और मंगल ग्रह पर हनुमान जी शासन करते हैं। बल, बुद्धि और विद्या की प्राप्ति के लिए  प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा अर्चना करनी चाहिए लेकिन मंगलवार के दिन उनकी पूजा का विशेष प्रावधान है। मंगल कामना और भावना से हनुमानजी के साथ जुडऩे से वे सभी तरह के संकटों से मुक्ति दिला देते हैं। हनुमान जी आपको जीवन के प्रत्येक संकट से निकाल सकते हैं और आपके जीवन में संकटमोचन बन कर सभी संकटों का अंत कर सकते हैं। यकीन न हो तो आजमा कर देखें-
 
 
क्या करें 
* हनुमान जी पर गुड़ का भोग लगाकर लाल गाय को खिलाएं।
 
* हनुमान जी के चित्र पर चमेली के तेल का दीपक करें।
 
* लाल रंग का रूमाल अपनी जेब में रखें।
 
* किसी गरीब मजदूर को चाय पिलाएं।
 
* गरीब बालको में मिठाई बांटें।
 
 
क्या न करें 
* नेल कटर का उपयोग न करें।
 
* बाल न कटवाएं।
 
* धार वाली चीजें न खरीदें।
 
* घर की दक्षिण दिशा में कैंची अथवा धार वाली चीजें न रखें।
 
* घर की रसोई में सब्जी अथवा रोटी को जलने न दें।
 
* मांसाहार को घर में न पकाएं।
 
मंगलवार को पूजा की सावधानियां
 
* मंगलवार को हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखते हैं तो नमक न खाएं।
 
* मंगलवार को मिष्ठान का दान करते हैं तो मीठा न खाएं। जिस वस्तु का दान किया जाता है उसे उस दिन स्वयं नहीं खाना चाहिए।
 
* मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए।
 
* मंगलवार के दिन कभी भी हवन नहीं करना चाहिए। 
 
आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com 
Advertising