आज से लेकर 14 जनवरी, 2016 तक शुभ कामों पर विराम

Wednesday, Dec 16, 2015 - 09:57 AM (IST)

सारे ज्योतिष शास्त्र पर भगवान सूर्य नारायण का साम्राज्य स्थापित है। जब यह बारह राशियों पर संचार करते हैं तो संवत्सर बनता है, जो एक साल होता है। ज्योतिष शास्त्री आचार्य कमल नंद लाल जी कहते हैं की, साल में दो बार सूर्य जब, गुरु की राशि धनु व मीन में होते हैं तो उस अवधि को मल मास अथवा धनु मास के नाम से जाना जाता है। इस मास में सूर्य पृथ्वी से अत्यधिक दूरी बनाए रखते हैं। 

कल 16 दिसंबर, बुधवार 2015 से इस महिने का आरंभ हो रहा है, जो 14 जनवरी, 2016 बृहस्पतिवार तक रहेगा। इस काल में कोई भी मंगलप्रद काम करने की मनाही है जैसे शादी-विवाह, गृह प्रवेश, यज्ञोपवीत आदि। 

Advertising