सावन: मंगलवार को करें विशेष उपाय, मांगलिक दोषों से मुक्ति पाएं

Monday, Jul 25, 2016 - 03:00 PM (IST)

सावन मास और भगवान शंकर का आपस में स्वभाविक रूप से जुड़ाव है। शंकर का प्रकृति के साथ संगम अर्थात जनक का प्रजनन के साथ युगम भक्ति की ऐसी अविरल धारा जहां हर हर महादेव और बम बम भोले की गूंज से कष्टों का निवारण होता है। पौराणिक मतानुसार महेश्वर और माहेश्वरी और एकादश रुद्रावतार हनुमान जी को सावन का महीना बेहद प्रिय है जिसमें शिव-शक्ति अपने भक्तजनों पर अतिशय कृपा बरसाते हैं और हनुमान जी अपने भक्तों के भावी जीवन की रक्षा करते हैं। सनातन धर्म में सावन का महीना सर्वाधिक पवित्र माना जाता है यही कारण है कि मांसाहार करने वाले व्यक्ति भी इस मास में मांस का परित्याग कर देते हैं। सावन में शास्त्र सम्मत विधिवत पूजन से मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है।  

ऐसी मान्यता है कि इस महीने में खासकर मंगलवार के दिन जो लोग मांगलिक दोष से पीड़ित हैं अगर विधिवत व्रत-उपवास और पूजा-पाठ करें जैसे रुद्राभिषेक, शिव-चण्डी कवच पाठ, मंगलागौरी जाप इत्यादि तो इसका विशेष लाभ मांगलिक व्यक्तियों के दांपत्य जीवन पर होता है।

आचार्य कमल नंदलाल

ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com

Advertising