जेवेरेव ने वावरिंका को हराकर जीता सेंट पीट्सबर्ग ओपन

punjabkesari.in Monday, Sep 26, 2016 - 02:32 PM (IST)

सेंट पीट्सबर्ग: जर्मनी के युवा टेनिस खिलाड़ी एलेक्सांद्र जेवेरेव ने एक बड़ा उलटफेर करते हुए यूएस ओपन चैंपियन स्विट्जरलैंड के स्टेनिसलास वावरिंका को हराकर सेंट पीट्सबर्ग ओपन जीतने के साथ ही अपना पहला एटीपी खिताब जीत लिया। रविवार को हुए मुकाबले में 19 वर्षीय जेवेरेव ने अपने से कहीं ज्यादा अनुुभवी 31 वर्षीय वारवरिंका को तीन सेटों तक चले खिताबी मुकाबले में 6-2, 3-6, 7-5 से पराजित किया। मोंटे कार्लाे निवासी जेवेरेव ने यह मुकाबला दो घंटे 23 मिनट में जीता। 2013 फाइनल के बाद सेे विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी वावरिंका की यह पहली हार है।

उन्होंने इससे पहले 11 एटीपी फाइनल्स जीते थे। इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में विश्व के 27वें नंबर के खिलाड़ी जेवेरेव ने चेक गणराज्य के टॉमस बेर्दिच को तो वहीं शीर्ष वरीय वावरिंका ने हमवतन रोबर्टो बोटिस्ता अगुत को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी। अपना पहला खिताब जीतने के बाद जेवेरेव ने कहा कि मैं इस जीत के बाद पूरी तरह से भावूक हूं। अपना खिताब जीतने के लिये इससे ज्यादा अच्छा और कोई जगह नहीं हो सकता था। मेेरे लिए उस समय वापसी करना बहुत मुश्किल हो गया था जब मैं 0-3 से पीछड़ रहा था लेकिन मैंने मुकाबला जारी रखा और हिम्मत नहीं हारा और अब मैं इस जीत से बहुत खुश हूं। वावरिंका ने भी जेवेरेव को खिताब जीतने पर बधाई दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News