सानिया मिर्जा ने बताया ''सेक्सी'' का असली मतलब!
punjabkesari.in Thursday, Apr 21, 2016 - 04:27 PM (IST)

नई दिल्ली: अपनी बेबाक बयानो के चलते सुर्खियों में रहने वाली भारतीय महिला टेनिस की स्टार सानिया मिर्जा एक बार फिर अपने बयान के कारण चर्चा में हैं। सानिया मिर्जा का कहना है कि सेक्सी की परिभाषा उनकी नजर में महिला का स्ट्रॉन्ग होना है। सानिया ने कहा, ''मेरे लिए दुबला-पतला होना नहीं बल्कि मजबूत और फिट होना अट्रैक्टिव दिखने की शर्त है।
सानिया ने कहा कि मैं समझती हूं कि हर किसी का फिटनेस के साथ अपना हिसाब-किताब होता है। हर कोई स्टारडम, जिंदगी और अपने करियर को अपने हिसाब से देखता है। मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो किसी एक चीज पर ही सही गलत तय कर लेते हैं।"
उन्होंने कहा कि अगर उनके पास टेनिस नहीं होगा तो कुछ भी नहीं बचेगा। सानिया के मुताबिक अगर वो अच्छा नहीं खेलेगीं तो कोई भी उनकी फोटो नहीं लेना चाहेगा। सानिया ने कहा कि फिटनेस के लिए वे कितनी भी मेहनत कर सकती हैं। सानिया ने इंसान के तौर पर खुद को बहुत मजबूत बताया।