सेरेना और केर्बर के बीच होगा खिताबी मुकाबला

Thursday, Jan 28, 2016 - 04:24 PM (IST)

मेलबोर्न: दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स और सातवीं सीड जर्मनी की एंजेलिका केर्बर के बीच वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल का खिताबी मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा। 


सेरेना ने कमाल का प्रदर्शन जारी रखते हुए सेमीफाइनल में गुरुवार को चौथी सीड एग्निस्ज्का रदवांस्का को 6-0, 6-4 से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में सातवीं बार जगह बनाई तो वहीं केर्बर ने जोहाना कोंता की खिताबी मुकाबले में पहुंचने की ख्वाहिश को तोड़ दिया और 7-5, 6-2 से जीत दर्ज कर फाइनल में स्थान पक्का कर लिया। पिछले 20 वर्षों में पहली बार कोई जर्मन महिला आस्ट्रेलिया ओपन के फाइनल में पहुंची है। 


दिलचस्प बात यह है कि सेरेना अपने कॅरियर में जब भी मेलबोर्न पार्क में होने वाले मुकाबले में फाइनल में पहुंची हैं, उन्होंने खिताब पर कब्जा किया है। यदि सेरेना खिताबी जीत दर्ज करती हैं तो यह उनके कॅरियर का 22वां ग्रैंड स्लेम खिताब होगा। आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने के बाद वह स्टेफी ग्राफ के साथ खिताबों की संख्या के लिहाज से बराबरी पर पहुंच जाएंगी।  

Advertising