IOC की बैठक में हिस्सा नहीं लेंगी सायना

punjabkesari.in Wednesday, Oct 26, 2016 - 11:23 AM (IST)

नई दिल्ली:  देश की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी और हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) के एथलीट आयोग की सदस्य नियुक्त की गई सायना नेहवाल चीन और हांगकांग में होने वाली सुपर सीरीज प्रतियोगिताओं की तैयारी के मद्देनजर अगले महीने होने वाली एथलीट आयोग की बैठक में हिस्सा नहीं ले पाएंगी। 

आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक ने हाल ही में सायना को खिलाड़ी एथलीट आयोग का सदस्य नियुक्त किया था। भारतीय दिग्गज महिला खिलाड़ी ने भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) को पत्र खिलकर कहा है कि वे इस प्रतिष्ठित आयोग की बैठक में हिस्सा लेने की उनकी असमर्थता के बारे में आईओसी को सूचित कर दें।  

सायना ने आईओए महासचिव राजीव मेहता को भेजे पत्र में लिखा कि मुझे 6 से 11 नवंबर 2016 तक लुसाने में आईओसी एथलीट आयोग की पहली बैठक में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया लेकिन इस प्रतिष्ठित बैठक में अपनी पूर्व प्रतिबद्धता के कारण मैं इसमें हिस्सा नहीं ले पाऊंगी। उल्लेखनीय है कि चीन सुपर सीरीज प्रीमियर का आयोजन 15 से 20 नवंबर तक जबकि हांगकांग सुपर सीरीज का 22 से 27 नवंबर तक आयोजन होगा।  
 

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News