फेड कप प्लेआफ में भारत ने कजाखिस्तान को 2-0 से हराया हुआ हिन

punjabkesari.in Monday, Feb 08, 2016 - 12:05 PM (IST)

थाईलैंड: भारत ने फेड कप एशिया ओसनिया जोन ग्रुप-एक के पांचवे से छठे स्थान के लिये खेले गए प्ले ऑफ मुकाबले में ककााखिस्तान को 2-0 से हरा दिया है।  भारतीय टीम ने यहां के ट्रू एरेना हुआ हिन में वापसी करते हुये सांत्वना जीत हासिल की। एकल मैच में भारत की 399वें नंबर की प्रेरणा भांबरी ने गेलिना वोस्कोबोएवा को 6-2, 4-6, 6-2 से पराजित किया। इसके बाद विश्व की 307वीं नंबर की और भारत की शीर्ष एकल खिलाड़ी अंकिता रैना ने यारोस्लावा श्वेदोवा को 7-6, 6-0 से हराकर भारत को दूसरी जीत दिलायी।

  परिणाम निकलने के कारण अंकिता रैना और प्रार्थना जी थोंबरे तथा यारोस्लावा श्वेदोवा-गेलिना वोस्कोबोएवा के बीच तीसरा और युगल मैच नहीं खेला गया। इससे पहले भारत को जापान के हाथों 1-2 से तथा थाईलैंड से 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन उसने तीसरे मुकाबले में उज्बेकिस्तान को हराया था। तीसरे से चौथे स्थान के प्ले ऑफ मुकाबले में चीन ने थाईलैंड को 2-1 से हराया। 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News