मोंटे कार्लो से वापसी कर सकते हैं फेडरर

Saturday, Feb 27, 2016 - 02:09 PM (IST)

पेरिस: विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर घुटने की सर्जरी के बाद अभी 1 महीने और कोर्ट से दूर रहेंगे लेकिन उन्होंने अप्रैल में होने वाले मोंटे कार्लो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट से अपनी वापसी के संकेत दिए हैं।  17 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन फेडरर के घुटने की सर्जरी हुई है और वह तभी से कोर्ट से दूर हैं। हालांकि उम्मीद की जा रही थी कि वह मार्च में होने वाले इंडियन वेल्स मास्टर्स से वापसी कर सकते हैं लेकिन फेडरर ने इन अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि वह अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हैं और इंडियन वेल्स में खेलने नहीं उतरेंगे।

 
फेडरर ने अपने फेसबुक पेज पर एक बयान में लिखा कि मेरी घुटने की चोट लगातार ठीक हो रही है और मैं कोर्ट पर अभ्यास कर रहा हूं तथा जिम भी जा रहा हूं। यह अभी लंबा वर्ष है और मैं अपने शरीर पर कोई जोर नहीं डालना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि मैं दुर्भाग्य से अभी वापसी नहीं कर सकता और इंडियन वेल्स में उतरना मेरे लिए संभव नहीं है। लेकिन मैं अगले वर्ष इस टूर्नामेंट में खेलने जरूर आऊंगा। मैंने अपनी टीम से बात की है और निर्णय लिया है कि एक महीने के आराम के बाद मैं मोंटे कार्लो में खेलने ऊतरूंगा। मुझे समर्थन देने के लिए शुक्रिया। मोंटे कार्लो मास्टर्स 10 अप्रैल से शुरू होगा।  
Advertising