रोड टु लंदन के लिए कल रवाना होंगे भारतीय जूनियर

punjabkesari.in Wednesday, Aug 05, 2015 - 04:43 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय जूनियर टेनिस खिलाड़ी पिछले साल के प्रदर्शन को दोहराने के लक्ष्य के साथ कल इंग्लैंड में राष्ट्रीय ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए रवाना होंगे। भारत ने 2014 में यहां दो खिताब जीते थे। 

 
इस बार सचित शर्मा ओर शशांक तीर्थ लड़कों के वर्ग में जबकि महक जैन और प्रिंकल सिंह लड़कियों के वर्ग में भारतीय चुनौती पेश करेंगी। टूर्नामेंट दस से 15 अगस्त के बीच खेला जाएगा। इन चारों खिलाड़ियों ने 2015 रोड टु विंबलडन क्वालीफायर्स में फाइनलिस्ट रहने के कारण इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया था।  महक और प्रिंकल आईटीएफ विश्व जूनियर टेनिस फाइनल्स के लिए चेक गणराज्य में हैं और वे वहीं सीधे लंदन पहुंचेंगी।  
 
अखिल भारतीय टेनिस संघ की विज्ञप्ति के अनुसार सचित और शशांक लड़कियों की कोच अंकिता भांबरी के साथ रवाना होंगे जबकि लड़कों के कोच विशाल उप्पल अमेरिका से भारतीय टीम से जुड़ेंगे। पिछले साल सिद्वांत बंठिया ने एकल खिताब जीता जबकि सिद्वांत औश्र आदिल कल्याणपुर ने युगल खिताब जीता था।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News