आर्मी का सपना टूटा... दीपक तिल्ली बने ठहाकों के सुपरस्टार, आसान नहीं रहा गली-मोहल्लों से टीवी तक का सफर (Video)
punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 06:10 PM (IST)

मुंबईः छोटे से कस्बे में जन्मे और मध्यमवर्गीय परिवार में पले-बढ़े दीपक तिल्ली आज कॉमेडी की दुनिया का जाना-पहचाना नाम बन चुके हैं और मुंबई में अपनी कला का लोहा मनवा रहे हैं। जिनके लिए कभी ₹2500-3000 की नौकरी तक करनी पड़ी थी, वही दीपक अब टीवी, फिल्मों और लाइव शो में अपनी धाक जमा चुके हैं। इन दिनों उनकी तबले वाली वीडियो नई कुत्तलबंदी खूब वायरल हो रही है।
पढ़ाई छोड़कर मंच की ओर
पंजाब के जिला जालंधर में जन्मे दीपक तिल्ली ने 10वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। घरवालों ने उन्हें आगे पढ़ने के लिए तैयार किया, मगर उनका मन कभी किताबों में नहीं लगा। शुरुआत में उन्होंने इंडियन आर्मी में जाने का सपना देखा और इसके लिए एनसीसी वाले स्कूल लधोवाली सीनियर सेकेंडरी तक पहुंचे। लेकिन किस्मत ने उनका रास्ता बदल दिया और एक छोटी-सी हास्य कविता प्रतियोगिता से उनकी कॉमेडी यात्रा शुरू हो गई। दीपक ने अपने स्कूल समय में ही शर्तों के बीच हास्य कविताएं लिखनी शुरू कीं और फिर धीरे-धीरे मंचों पर लोगों को हंसाना उनका शौक बन गया। दूरदर्शन जालंधर का शो “हस्दा पंजाब” उनका पहला बड़ा मंच साबित हुआ। इसके बाद उन्होंने DD पंजाबी के कई कार्यक्रमों ( लिश्करारा, स्टार नाइट, 5 बजे लाइव, संताबंता हाहाहा, सॉरी भाजी वेरी सॉरी ) में अपनी कॉमेडी का रंग जमाया।
टीवी और बड़े शो में पहचान
- 2015 में स्टार प्लस के शो “तू मेरा हीरो” से उन्हें पहचान मिली।
- 2016 में DD किसान के शो “हसाने का मुखिया कौन” में फाइनलिस्ट बने।
- 2017 से 2019 तक कनाडा में टेलीकास्ट हुए शो “जी जनाब” से जुड़े।
- 2018 में SAB TV के शो “इंडिया के मस्त कलंदर” में मिका सिंह और गीता मां जैसे जजों के सामने परफॉर्म किया।
- 2020 में Zee Punjabi के शो “कमली इश्क दी” में निभाया गया सुंडी का किरदार पंजाबभर में लोकप्रिय हुआ।
- 2021 में “हस्य दा हल्ला” में प्रिंस नरूला और उपासना सिंह के साथ नजर आए।
- 2023 में शो “Tabbar Hits” और “Order Order” में लेखक और अभिनेता दोनों की भूमिका निभाई।
फिल्में और वेब सीरीज़
दीपक तिल्ली ने पंजाबी फिल्मों और OTT पर भी काम किया। इनमें पिंकी मोगे वाली 2, विहाह 70 KM , गैंगस्टर vs स्टेट 2 , और 2023 की कॉमेडी फिल्म सिर्रे दे वेहले शामिल हैं, जिसे खुद दीपक ने लिखा। साथ ही, उन्होंने पिरामिड वेब सीरीज़ में हेली शाह और रोहन वर्मा के साथ अभिनय किया।
लाइव शो और मौजूदा सफर
दीपक अब तक देशभर में 5000 से ज्यादा लाइव शो कर चुके हैं। शादियों, मेलों और खास आयोजनों में उनकी मौजूदगी लोगों के लिए हंसी और खुशियों का तोहफ़ा साबित होती है।वर्तमान में वे TV शो "हप्पू की उलटन पलटन" में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा MH1 के लोकप्रिय कार्यक्रम “हंसदे हसांउदे रहो” से भी जुड़कर दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं।