तेलंगाना में सरकार में आने पर पुरानी पेंशन योजना लागू करेगी कांग्रेस: सुक्खू

punjabkesari.in Friday, May 26, 2023 - 01:07 AM (IST)

हैदराबाद, 25 मई (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बृहस्पतिवार को कहा कि यदि कांग्रेस तेलंगाना में सत्ता में आई तो सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को लागू करेगी।

सुक्खू ने यहां कांग्रेस की एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार मानवीय पहल के साथ हिमाचल के 1.36 लाख सरकारी कर्मचारियों को ओपीएस के तहत लाई है।

उन्होंने कहा कि तेलंगाना कांग्रेस के नेताओं ने उन्हें बताया है कि राज्य में पार्टी सत्ता में आई तो ओपीएस को लागू किया जाएगा। सुक्खू ने कहा, ‘‘जिस तरह हमने हिमाचल प्रदेश में ओपीएस को लागू किया, उसी तरह आने वाले समय में हम तेलंगाना में भी सत्ता में आने पर इसे लागू करेंगे।’’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News