सामान देने पहुंचा कंपनी का प्रतिनिधि कुत्ते से बचने के दौरान इमारत की तीसरी मंजिल से गिरा

punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2023 - 09:37 AM (IST)

हैदराबाद, 22 मई (भाषा) तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक ई-कॉमर्स कंपनी का प्रतिनिधि सामान की आपूर्ति करने के दौरान ग्राहक के कुत्ते से बचने की कोशिश में इमारत की तीसरी मंजिल से गिरकर घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक यह घटना रविवार को मणिकोंडा के एक अपार्टमेंट में हुई जब कंपनी का प्रतिनिधि ग्राहक को गद्दे की आपूर्ति करने के लिए गया और उसके कुत्ते ने उस पर भौंकना शुरू कर दिया। कुत्ते के काटे जाने की आशंका से डरकर प्रतिनिधि वहां से भागा और एक रेलिंग पर चढ़ गया लेकिन फिसलकर वहीं से जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद ग्राहक और कुछ अन्य लोगों ने कंपनी के प्रतिनिधि को अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल के चिकित्सकों के मुताबिक कंपनी के प्रतिनिधि की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

रायदुर्गम थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कंपनी के प्रतिनिधि को कई चोट आईं।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि कुत्ते के मालिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 289 (पशु के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News