तेलंगाना में 2015 से 2021 के बीच वनक्षेत्र में 6.85 प्रतिशत की वृद्धि : रिपोर्ट

punjabkesari.in Wednesday, Feb 08, 2023 - 11:32 AM (IST)

हैदराबाद, आठ फरवरी (भाषा) तेलंगाना में वनक्षेत्र में 2015 और 2021 के बीच 6.85 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। ‘तेलंगाना सोशियो इकॉनोमिक आउटलुक 2023’ में यह जानकारी दी गयी है।

भारत वन क्षेत्र रिपोर्ट में कहा गया है कि तेलंगाना में वनक्षेत्र 2015 के 19,854 वर्ग किलोमीटर से बढ़कर 2019 में 20,582 वर्ग किलोमीटर तथा 2021 में 21,214 वर्ग किलोमीटर हो गया यानी वनक्षेत्र में 2015 और 2021 के बीच 6.85 प्रतिशत की वृद्धि हुई। सरकार द्वारा किये गये सर्वेक्षण में यह उल्लेख किया गया है।

उसमें कहा गया है कि 2011-21 के दौरान सात बड़े शहरों -अहमदाबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और हैदराबाद- में वनक्षेत्र में वृद्धि दर के लिहाज से सबसे अच्छा प्रदर्शन हैदराबाद कहा रहा जहां वनक्षेत्र में 146.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

सर्वेक्षण के मुताबिक तेलंगाना में कुल 26,969.61 वर्ग किलोमीटर वनक्षेत्र है जो राज्य के कुल भौगालिक क्षेत्र का 24.06 फीसद है। दो दिन पहले राज्य सरकार ने यह सर्वेक्षण रिपोर्ट जारी की थी।

तेलंगाना में विभिन्न प्रकार की वनस्पतियां और जंगली जीव पाए जाते हैं। राज्य में पेड़-पौधों की 2,939 प्रजातियां, पक्षियों की 365 प्रजातियां, स्तनधारी जीवों की 103 प्रजातियां, सरीसृप वर्ग की 28 प्रजातियां और बड़ी संख्या में अकशेरूकीय प्रजातियां हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News