अडाणी समूह के मुद्दे की जांच जेपीसी को करनी चाहिए : बीआरएस नेता कविता

punjabkesari.in Monday, Feb 06, 2023 - 10:26 PM (IST)

हैदराबाद, छह फरवरी (भाषा) भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता ने सोमवार को मांग की कि अडाणी समूह के शेयर की कीमतों में गिरावट की जांच करने के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) का गठन किया जाए। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मुद्दे पर जवाब देने की मांग की।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री और बीआरएस अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव की बेटी कविता ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के उस बयान की भी आलोचना की कि संकटग्रस्त समूह के मुद्दों का भारतीय अर्थव्यवस्था पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

कविता ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘आज देश में हम एक बड़े संकट का सामना कर रहे हैं। हम इसे निश्चित तौर पर संकट बता सकते हैं, क्योंकि अडाणी समूह के शेयरों और कंपनी के मूल्य में गिरावट आने का असर देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा।’’
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से अडाणी समूह के शेयरों के मुद्दे पर बोलने की भी मांग की।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News