तेलंगाना: विदेशी पर्टयकों की आमद में 20 और घरेलू सैलानियों में 30 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद

punjabkesari.in Sunday, Nov 27, 2022 - 05:06 PM (IST)

हैदराबाद, 27 नवंबर (भाषा) तेलंगाना के पर्यटन क्षेत्र को 2023 के अंत तक विदेशी पर्यटकों के आगमन में 20 प्रतिशत और घरेलू पर्यटकों की संख्या में 30 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी।

तेलंगाना में 2021 में घरेलू पर्यटकों की संख्या 3,20,00,620 जबकि विदेशी सैलानियों की तादाद 5,917 रही।

इस वर्ष जुलाई तक घरेलू पर्यटकों की संख्या बढ़कर 3,95,53,865 जबकि विदेशी सैलानियों की तादाद 35,945 हो गई।

कोरोना वायरस महामारी आने से पहले 2019 में राज्य में घरेलू पर्यटकों की संख्या 8,30,35,894 जबकि विदेशी सैलानियों की तादाद 3,23,326 रही थी।

तेलंगाना राज्य पर्यटन विकास निगम (टीएसटीडीसी) के प्रबंध निदेशक बी. मनोहर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “हमारा लक्ष्य 2023 के अंत तक विदेशी पर्यटकों की संख्या में 20 प्रतिशत जबकि घरेलू सैलानियों की तादाद में 30 फीसद की वृद्धि करना है।”


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News