गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री वाघेला ने केसीआर से मुलाकात की

punjabkesari.in Friday, Sep 16, 2022 - 07:10 PM (IST)

हैदराबाद, 16 सितंबर (भाषा) गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला ने शुक्रवार को यहां तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) से मुलाकात की।

दोनों नेताओं की यह बैठक अहम मानी जा रही है, क्योंकि राव ने एक राष्ट्रीय पार्टी शुरू करने के संकेत दिए हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि दोनों नेताओं ने देश की राजनीति और राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।

इससे पहले कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने केसीआर से मुलाकात की थी।

केसीआर के कार्यालय ने हाल ही में कहा था, "बहुत जल्द, एक राष्ट्रीय पार्टी गठित की जाएगी और उसकी (राष्ट्रीय पार्टी की) नीतियां तैयार की जाएंगी।’’
केसीआर की पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने इस साल अप्रैल में अपने स्थापना दिवस कार्यक्रम में एक प्रस्ताव पारित किया था। उस प्रस्ताव में कहा गया था कि पार्टी को देश के व्यापक हित में राष्ट्रीय राजनीति में अहम भूमिका निभानी चाहिए, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपनी राजनीतिक सुविधा के लिए "सांप्रदायिक भावनाओं" का दोहन कर रही है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News